Sourav Ganguly Meet Vaibhav Suryavanshi IPL 2025: कोलकाता के ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के बीच हुए मुकाबले के बाद एक दिलचस्प पल देखने को मिला, जब टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी से मुलाकात की. मुकाबले में राजस्थान को मामूली अंतर से हार झेलनी पड़ी, लेकिन गांगुली ने युवा बल्लेबाज़ को सराहते हुए कहा कि वह अपने निडर अंदाज़ में खेलना जारी रखें. वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ IPL इतिहास का दूसरा सबसे तेज़ शतक जड़कर सुर्खियाँ बटोरी थीं. हालांकि इसके बाद वह मुंबई इंडियंस और केकेआर के खिलाफ दोनों मुकाबलों में सिंगल-डिजिट स्कोर पर आउट हो गए. केकेआर के खिलाफ वह सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
सौरव गांगुली ने सूर्यवंशी की बल्लेबाज़ी की सराहना करते हुए कहा, "मैंने तुम्हारा खेल देखा है, जैसे तुम निडर होकर खेलते हो, वैसे ही खेलते रहो. तुम्हें अपना अंदाज़ बदलने की ज़रूरत नहीं है. उसके पास ताकत है, वो एक बेहतरीन खिलाड़ी है." वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल इतिहास में खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी के रूप में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ डेब्यू करने के बाद उन्होंने कई रिकॉर्ड तोड़े हैं.
बाएं हाथ के इस बल्लेबाज़ की क्रिकेट यात्रा समस्तीपुर की एक अकादमी से शुरू हुई, जहाँ उन्हें पूर्व रणजी क्रिकेटर मनीष ओझा से प्रशिक्षण मिला. उन्होंने केवल 12 वर्ष की उम्र में बिहार की रणजी टीम के लिए पदार्पण किया और 2024 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ युवा टेस्ट में शतक जड़ा.
आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में वैभव को 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा गया था. उनकी बैकलिफ्ट, जिसे देखकर युवराज सिंह और सौरव गांगुली की यादें ताज़ा हो जाती हैं, ने क्रिकेट प्रेमियों को काफी प्रभावित किया है. हालांकि, इस युवा खिलाड़ी को मिल रही ज़्यादा चर्चा को देखते हुए, राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने मीडिया और प्रशंसकों से संयम बरतने की अपील की है, ताकि खिलाड़ी पर अनावश्यक दबाव न बने और वह स्वाभाविक तरीके से आगे बढ़ सके