Sourav Ganguly Car Accident: हादसे का शिकार हुई सौरव गांगुली की कार, लॉरी ने मारी थी टक्कर, सामने आया अपडेट

Sourav Ganguly Car Accident: यह दुर्घटना तब हुई जब सौरव अपनी गाड़ियों के काफिले के साथ इवेंट में जा रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
Sourav Ganguly Car Accident

Sourav Ganguly Car Accident: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली गुरुवार रात को दुर्गापुर एक्सप्रेस वे पर एक कार हादसे का शिकार हो गए. हालांकि, राहत की बात यह है कि इस दुर्घटना में सौरव गांगुली बाल-बाल बच गए. सूत्रों के अनुसार, वह बर्धमान में एक इवेंट में शामिल होने जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार से आ रही एक लॉरी ने उनकी कार को टक्कर मार दी. 

दादा की हालत कैसी है?  

हादसे के बारे में सुनते ही सौरव गांगुली के प्रशंसकों में चिंता की लहर दौड़ गई. आज तक की रिपोर्ट के अनुसार, सौरव इस हादसे में सुरक्षित हैं. यह दुर्घटना तब हुई जब सौरव अपनी गाड़ियों के काफिले के साथ इवेंट में जा रहे थे. अचानक एक तेज रफ्तार लॉरी ने उनकी कार को टक्कर मारी, जिससे ड्राइवर ने तुरंत ब्रेक लगाया, लेकिन काफिले की अन्य गाड़ियां आपस में टकरा गईं. गनीमत ये रही कि इस हादसे में किसी को भी चोट नहीं आई, हालांकि गाड़ियों को नुकसान जरूर हुआ.

Featured Video Of The Day
Kamakhya Express Train Derails: ओडिसा में बड़ा ट्रेन हादसा , 11 बोगियां पटरी से उतरीं
Topics mentioned in this article