ICC Champions Trophy 2025: सौरव गांगुली ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए बताई अपनी फेवरेट टीम

Sourav Ganguly Backs This Team To Win Champions Trophy 2025: सौरव गांगुली ने बड़ा बयान दिया है. उनका मानना है कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाने के मामले में शीर्ष के दावेदारों में शामिल है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Sourav Ganguly

Sourav Ganguly Backs This Team To Win Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज कप्तान सौरव गांगुली ने बड़ा बयान दिया है. उनका मानना है कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाने के मामले में शीर्ष के दावेदारों में शामिल है. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि भारत चैंपियंस ट्रॉफी के दावेदारों में से एक है. खासकर वर्ल्ड कप (2023) और टी20 वर्ल्ड कप (2024) में जिस तरह से उन्होंने प्रदर्शन किया है.'

52 वर्षीय पूर्व कप्तान ने आगे कहा, 'लेकिन टेस्ट क्रिकेट एक ऐसी चीज है. जिस पर उन्हें काम करने की जरूरत है. खासकर घर (भारत से बाहर) से बाहर खेलते दौरान. व्हाइट बॉल फॉर्मेट में रोहित (रोहित शर्मा) शानदार हैं. चैंपियंस ट्रॉफी के आगाज के बाद आपको एक अलग ही रोहित शर्मा दिखाए देंगे.'

खास बातचीत के दौरान ही उन्होंने सीमित ओवरों के क्रिकेट में विराट कोहली के भविष्य पर भी चर्चा की. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान कोहली का जैसा प्रदर्शन रहा. उससे वह काफी हैरान नजर आए. 

Advertisement

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया की अगुवाई करेंगे रोहित शर्मा 

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. आगामी टूर्नामेंट के लिए रोहित शर्मा को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है. इसके अलावा युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के कंधों पर उप-कप्तानी की जिम्मेदारी रखी गई है. विकेटकीपर के तौर पर केएल राहुल के अलावा ऋषभ पंत का चुनाव किया गया है. 

Advertisement

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर) और रवींद्र जडेजा. 

Advertisement

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया का शुरूआती शेड्यूल 

20 फरवरी - बनाम बांग्लादेश - दुबई
23 फरवरी - बनाम पाकिस्तान - दुबई
02 मार्च - बनाम न्यूजीलैंड - दुबई

Advertisement

यह भी पढ़ें- 'प्लेइंग इलेवन अधूरी है', पाकिस्तानी दिग्गज की भविष्यवाणी, इस ऑलराउंडर के बिना अधूरी नजर आती है टीम इंडिया

Featured Video Of The Day
Sambhal Holi Juma Controversy: Ramzan के दूसरे जुमे की नमाज़ के बाद क्या बोले संभल के मुसलमान?
Topics mentioned in this article