"मैं आउट नहीं होता तो जीत जाते 2007 T20 WC..", पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज ने ऐसा कहकर चौंकाया

Sohail Tanvir on World Cup 2007: 2007 के टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच सुपरहिट मुकाबला खेला गया था. जिसे भारत ने जीता था.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
सोहेल तनवीर का बड़ा बयान

Sohail Tanvir: 2007 के टी-20 वर्ल्ड कप (2007 T20 World Cup) में भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर पहली बार टी-20 का विश्व विजेता बना था. धोनी की कप्तानी में भारत ने पहली बार टी-20 का खिताब अपने नाम किया था. फाइनल में भारत को 5 रन से जीत मिली थी. वहीं, अब भारत के खिलाफ फाइनल खेलने वाले पाकिस्तानी तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर  ने कुछ ऐसा कहा है जिसने सुर्खियां बटोर ली है. सोहेल का मानना है कि यदि वो फाइनल में आउट नहीं हुआ होते तो पाकिस्तान की टीम 2 से 3 गेंद पहले ही मैच जीत जाती.

नादिर अली के यू-ट्यूब चैनल पर अपनी बात रखते हुए तनवीर ने अपनी बात कही, "PAK गेंदबाज ने कहा कि उनके करियर का सबसे यादगार मैच 2007 टी-20 फाइनल मैच था. हालांकि हम वह मैच हार गए लेकिन वह मेरे करियर का दिलचस्प मैच था."

सोहेल तनवीर ने आगे कहा, "वह एक ऐसा मैच था जो हर पल बदल रहा था. वह मैच ऐसा था, कभी हम भारत पर भावी थी तो कभी भारत हमसे आगे हो रहा था. गेंदबाज ने कहा कि, जब हमारी बल्लेबाजी शुरू हुआ तो इमरान नजीर ने 2 ओवर में ही मैच को पलट कर रख दिया था. उस समय लग रहा था कि हम मैच आसानी के साथ जीत जाएंगे. उस समय पाकिस्तान मैच जीतने का फेवरेट था. लेकिन अचानक हमारी विकेट गिरने लगी और भारत हमसे मैच में आगे हो गया". 

Advertisement

तनवीर ने कहा कि, "जब मैच में मेरी बल्लेबाजी आई थी तो उस समय पाकिस्तान को 4 ओवर में 57 रन चाहिए थे. पूरे वर्ल्ड कप के दौरान मेरी बैटिंग नहीं आई थी लेकिन फाइनल में आई. मैंने पहली गेंद पर छक्का मार दिया. मैंने फिर छक्का लगाया, एक ओवर में 14 से 15 रन आ गए. जब मैंने मैच में दूसरा छक्का मारा था तो हम मैच में वापसी करने में सफल हो गए थे. उस समय मिस्बाह भाई ने मुझसे कहा था कि खेलो आपको जैसे खेलना है. हम जीत के बारे में सोचने लगे थे. लेकिन उसी समय मैं यॉर्कर पर आउट हो गया. वहां से मैच पलट गया". 

Advertisement

पाकिस्तानी गेंदबाज ने कहा कि " यदि मैं वहां आउट नहीं होता तो हम मैच जीत जाते. मेरा आउट होना मुझे लगता है कि मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ. हालांकि मिस्बाह क्रीज पर थे लेकिन आखिरी ओवर में वो भी आउट हो गए और हम मैच हार गए. तनवीर ने कहा कि, यह मैच है जिसे मैं जिन्दगी भर नहीं भूल पाउंगा".

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* सालों बाद दिखा श्रीसंत का जलवा, 6 गेंद में पलट दी बाजी, विरोधी टीम की ऐसे फूटी किस्मत, Video
* गेंदबाज ने T20I में 8 रन देकर झटके 7 विकेट, बना दिया 'WORLD RECORD', केवल 23 रन पर आउट हो गई पूरी टीम

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Ceasefire: भारत-पाक समझौते पर Sachin Pilot ने क्या कहा? | NDTV India