रवि शास्त्री विंबलडन फाइनल देखने पहुंचे, तो सोशल मीडिया पर आयी रचनात्मक Memes की बाढ़

सोशल मीडिया पर रवि शास्त्री का प्रशंसकों के साथ अगर और अलग ही रिश्ता है. और इस रिश्ते को आप बहुत ही अच्छी तरह से समझते हैं. शास्त्री जब-जब सोशल मीडिया पर आते हैं, तो चाहने वाले मानो मीम्स से अटैक करने के लिए तैयार रहते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
नई दिल्ली:

भारतीय कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) कुछ भी करते हैं, तो सोशल मीडिया पर छा जाते हैं. उनकी छोटी से छोटी बात पर फैंस अपने ही अंदाज में रचनात्मक प्रतिक्रिया देते हैं. इस बार भी शास्त्री के साथ कुछ ऐसा ही हुआ. भारतीय कोच विंबलडन फाइनल (Wimbledon Final) देखने पहुंचे, तो एक बार फिर से उनका अंदाज सोशल मीडिया पर छा गया. 

इन दिनों टीम विराट ब्रेक पर है. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच 4 अगस्त से खेला जाएगा. ऐसे में खाली समय में कप्तान सहित सभी खिलाड़ी इस ब्रेक का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं, तो कोच शास्त्री भी अपने तरीके से लुत्फ उठाने विंबलडन फाइनल देखने पहुंच गए. और जैसे ही सोशल मीडिया पर शास्त्री की तस्वीरें आनी शुरू हुयीं, तो हमेशा की तरह ही उनके चाहने वाले अंदाज में ट्विटर पर  रचनात्मक मीम्स की बाढ़ आ गयी. चलिए देखिए कि कैसे-कैसे मीम्स शास्त्री को लेकर पोस्ट किए गए हैं. 

देखिए कि ये साहाब क्या लिख रहे हैं

समझ रहे हैं ना आप..

निशाने पर लेने का विषय ज्यादातर यही होता है.

VIDEO: कुछ महीने पहले मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ रुपये में बिके थे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Idli में Plastic की खबर आई, आपकी इडली Safe है? | Karnataka | Cancer From Idli | Khabron Ki Khabar