U19 World Cup: कौन है न्यूजीलैंड अंडर 19 वर्ल्ड कप का वो खिलाड़ी जिसने गिल के अंदाज में शतक का मनाया जश्न

U19 World Cup: न्यूजीलैंड ने इसके बाद नेपाल की पारी को नौ विकेट पर 238 रन पर रोक कर 64 रन से जीत दर्ज की.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
Snehith Reddy U19 WC

U19 World Cup: न्यूजीलैंड अंडर-19 विश्व कप टीम के सदस्य और भारतीय मूल के स्नेहित रेड्डी ने नेपाल के खिलाफ शतक लगाने के बाद भारत के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज शुभमन गिल के अंदाज में जश्न मनाया. स्नेहित ने यहां बफेलो पार्क में शतक पूरा करने के बाद गिल के अंदाज में हेलमेट उतारा और दर्शकों की तरफ बल्ला हवा में लहराने के बाद झुक कर उनका अभिवादन किया. स्नेहित ने मैच के बाद में कहा, ‘‘हम इस मुकाबले से पहले बात कर रहे थे कि जश्न कैसा होगा. मैंने फैसला किया कि मैं गिल के अंदाज में जश्न मनाउंगा.  यह विशेष था.''

उन्होंने आईसीसी द्वारा अपलोड वीडियो में कहा, ‘‘ वह मेरे पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक, जिस तरह से उनका बल्ला गेंद से संपर्क बनाते है, वह मुझे बहुत पसंद है. उनकी टाइमिंग असाधारण है और मैंने अपनी बल्लेबाजी में उनकी नकल करने की कोशिश की है.'' विजयवाड़ा में पैदा हुए 17 वर्षीय स्नेहित के 125 गेंदों में नाबाद 147 रन के दम पर न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 8 विकेट पर 302 रन बनाये.

Advertisement

न्यूजीलैंड ने इसके बाद नेपाल की पारी को नौ विकेट पर 238 रन पर रोक कर 64 रन से जीत दर्ज की.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attacked: सैफ पर जिस चाकू से हमला हुआ, उसपर दो बयान क्यों आए | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article