हाथ में डंडे लेकर घर के बाहर आए इरफान पठान और यूसुफ पठान, पूरा परिवार हो गया इकट्ठा, देखिए VIDEO

इरफान पठान और यूसुफ पठान दोनों ही भाइयों ने भारत के लिए शानदार क्रिकेट खेला है. इन दोनों भाइयों की भारतीय क्रिकेट के साथ बहुत सी यादें जुड़ी हुईं हैं. अब ये  दोनों क्रिकेटर सिर्फ लैजेंड्स लीग क्रिकेट में खेलते हुए दिखाई देते है

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है
नई दिल्ली:

मानसून के दिनों में अक्सर देखा जाता है कि इधर उधर सांप दिख जाते हैं. भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान और यूसुफ पठान ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वे हाथों में डंडे लिए दिखाई दे रहे हैं. 

उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि जब हमारे घर में बिना बुलाए मेहमान आज जाए तो..तस्वीरों में देखा जा सकता है कि उनके घर के सदस्य और कई लोग उस सांप को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं.  अंत में इस सापं  को पकड़े में कामयाबी मिल गई. वीडियो में देखा जा सकता है कि इरफान पठान यूसुफ पठान और कई बच्चे भी इस सांप को पकड़ने के कोशिश कर रहे हैं. 

हालांकि बाद में उस सांप को पकड़ लिया गया और बच्चों समेत सभी काफी सहज नजर आ रहे थे. बता दें कि इरफान पठान और यूसुफ पठान दोनों ही भाइयों ने भारत के लिए शानदार क्रिकेट खेला है. इन दोनों भाइयों की भारतीय क्रिकेट के साथ बहुत सी यादें जुड़ी हुईं हैं. अब ये  दोनों क्रिकेटर सिर्फ लैजेंड्स लीग क्रिकेट में खेलते हुए दिखाई देते है. इरफान पठान को आप कॉमेंट्री करते हुए अक्सर देख सकते हैं. 

Featured Video Of The Day
क्या Smart Ring आपकी Fitness Band की जगह ले सकती है? | Tech With TG
Topics mentioned in this article