INDW vs SLW, Final: 'क्वीन ऑफ क्रिकेट' स्मृति मंधाना का वनडे में धमाका, ऐसा महारिकॉर्ड बनाकर रचा इतिहास, विश्व क्रिकेट चौंका

Smriti Mandhana record in WODI: फाइनल मुकाबले में मंधाना ने इतिहास रच दिया. भारतीय महिला बैटर ने श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मैच में 101 गेंद पर 116 रन की पारी खेली, अपनी पारी में भारतीय महिला बैटर ने 15 चौके और 2 छक्के लगाने का कमाल किया. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Smriti Mandhana रिकॉर्ड महिला वनडे में

Smriti Mandhana record: श्रीलंका में खेले जा रहे त्रिकोणीय महिला वनडे सीरीज के फाइनल (Sri Lanka Womens Tri-Nation Series, 2025) में श्रीलंका के खिलाफ मैच (India Women vs Sri Lanka Women, Final)  में स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने इतिहास रच दिया है. मंधाना ने अपने वनडे करियर का 11वां शतक पूरा किया और किसी महिला वनडे के फाइनल में शतक लगाने वाले दूसरी महिला बैटर बन गईं हैं. मंधाना से पहला ऐसा कारनामा मिताली राज (Mithali Raj) ने किया था. 'क्वीन ऑफ क्रिकेट' के नाम से विख्यात मंधाना ने केवल 92 गेंद पर शतक लगाने का कमाल किया. इसके अलावा मंधाना भारत की ओर से महिला वनडे में सबसे ज्यादा शतक और सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाली बैटर हैं. 

महिला वनडे क्रिकेट में सबसे ज़्यादा शतक (Most 100 in WODIs)

15 - एम लैनिंग (102 पारी)
13 - एस बेट्स (164 पारी)
11* - एस मंधाना (102 पारी)

महिला वनडे में भारत के लिए सबसे ज़्यादा छक्के (Most 6s for India in WODIs)

54* - स्मृति मंधाना
52 - हरमनप्रीत कौर
20 - ऋचा घोष

मैच में मंधाना ने 101 गेंद पर 116 रन की पारी खेली, अपनी पारी में भारतीय महिला बैटर ने 15 चौके और 2 छक्के लगाने का कमाल किया. फाइनल मैच की बात करें तो भारतीय महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. भारतीय महिला टीम ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 342 रन का स्कोर खड़ा किया है. Harleen Deol (47), कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur ) ने 41 रन की पारी खेली, जेमिमा रोड्रिग्स ने 47 रन की पारी खेली. 

Advertisement

बता दें कि विदेशी धरती पर महिला वनडे में यह भारतीय महिला टीम की ओर से बनाया गया सर्वोच्च स्कोर है. इससे पहले भारतीय महिला टीम ने 2022 में कैंटरबरी में 333 रन का स्कोर खड़ा किया था. 

Advertisement

विदेशी धरती पर महिला वनडे में भारतीय महिला टीम का सर्वोच्च स्कोर (Highest total for India in away WODIs )

342/7 Vs , कोलंबो, 2025*
333/5 Vs󠁧󠁢󠁥󠁮󠁧󠁿, कैंटरबरी, 2022
302/4 Vs , किम्बर्ले, 2018
289/2 Vs  कराची, 2005
281/3Vs 󠁧 डर्बी, 2017

Advertisement

बता दें कि भारतीय महिला टीम फाइनल में श्रीलंका को 97 रन से हराने में सफल रही हैं. श्रीलंका महिला टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 48.2 ओवर में केवल 245 रन ही बना सकी. मंधाना (Smriti Mandhana) को उनके शानदार शतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. 

Advertisement

प्लेइंग इलेवन

भारतीय महिला क्रिकेट टीम: प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्ज, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, श्री चरणी, क्रांति गौड़।

श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम: हासिनी परेरा, विशमी गुणरत्ने, हर्षिता समरविक्रमा, चमारी अटापट्टू (कप्तान), पिउमी बदलगे, नीलाक्षी डी सिल्वा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), देवमी विहंगा, सुगंधिका कुमारी, मल्की मदारा, इनोका राणावीरा

Featured Video Of The Day
Virat Kohli Retires From Test Cricket: विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से किया संन्यास का ऐलान|BREAKING
Topics mentioned in this article