स्मृति मंधाना ने अपने जन्मदिन पर ICC रैंकिंग में लगाई छलांग, हरमनप्रीत को हुआ एक स्थान का नुकसान

मंधाना के 704 रेटिंग अंक हैं जबकि हरमनप्रीत के 702 अंक हैं. वहीं भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर दो पायदान नीचे खिसकी है. बता दें कि ,स्मृति मंधाना हर साल 18 जुलाई को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करती हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
स्मृति मंधाना ने अपने जन्मदिन पर ICC रैंकिंग में लगाई छलांग, हरमनप्रीत को हुआ एक स्थान का नुकसान

भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की मंगलवार को जारी महिला वनडे रैंकिंग में एक पायदान ऊपर चढ़कर छठे नंबर पर पहुंच गयी हैं जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) आठवें स्थान पर खिसक गयी हैं. मंधाना के 704 रेटिंग अंक हैं जबकि हरमनप्रीत के 702 अंक हैं. भारतीय कप्तान दो पायदान नीचे खिसकी है. बता दें कि ,स्मृति मंधाना हर साल 18 जुलाई को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करती हैं. 

बाएं हाथ की स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ गेंदबाजों की सूची में शीर्ष 10 में शामिल अकेली भारतीय गेंदबाज हैं. इसी तरह ऑलराउंडर की सूची में दीप्ति शर्मा शीर्ष 10 में शामिल अकेली भारतीय खिलाड़ी हैं. यह दोनों खिलाड़ी हालांकि एक-एक पायदान नीचे खिसकी हैं. गायकवाड़ नौवें जबकि ऑल राउंडर दीप्ति सातवें स्थान पर हैं.

श्रीलंका की चमारी अटापट्टू बल्लेबाजों के वनडे रैंकिंग में केवल दो सप्ताह ही शीर्ष पर काबिज रही. ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी फिर से शीर्ष पर पहुंचने में सफल रही. मूनी ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो वनडे में नाबाद 81 और से 30 रन बनाए. उनके बाद इंग्लैंड की नैट साइवर ब्रंट का नंबर आता है जो अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग 763 के साथ दो पायदान चढ़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं. वह ऑलराउंडर की सूची में शीर्ष पर पहुंचने में कामयाब रही. इस वर्ग में भी उन्होंने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग (402) हासिल की.

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* 'शौक हो तो धोनी जैसा वरना ना हो' रांची में माही के घर में बाइक और कार का शोरूम देख वेंकटेश प्रसाद के उड़े होश

* IND vs WI: वेस्टइंडीज ने चल दी बड़ी चाल, दूसरे टेस्ट मैच के लिए बड़े बदलाव के साथ स्क्वाड का किया ऐलान

Featured Video Of The Day
Gurdaspur Police ने दो Pakistani जासूसों को किया गिरफ्तार, ISI कनेक्शन आरोप | Operation Sindoor
Topics mentioned in this article