Smriti Mandhana: स्मृति मंधाना ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा कारनामा करने वाली बनीं दुनिया की पहली खिलाड़ी

Smriti Mandhana Created History: स्मृति मंधाना ने इतिहास रच दिया है. वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के एक कैलेंडर ईयर में 16 बार 50+ की पारी खेलने वाली दुनिया की पहली खिलाड़ी बन गई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Smriti Mandhana

Smriti Mandhana Created History: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने इतिहास रच दिया है. वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के एक कैलेंडर ईयर में 16 बार 50+ की पारी खेलने वाली दुनिया की पहली खिलाड़ी बन गई हैं. 28 वर्षीय महिला खिलाड़ी ने जारी साल (2024) में खबर लिखे जाने तक वनडे में चार शतक और तीन अर्धशतक, टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में आठ अर्धशतक, जबकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चेन्नई में खेले गए एक मात्र टेस्ट मैच में शतक जड़ा है. इन सभी का योग करके देखें तो इस साल उनके बल्ले से 16 बार 50+ का स्कोर निकला है.

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में भी दिखा मंधाना का कहर 

वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में भी स्मृति मंधाना जबर्दस्त लय में नजर आईं. टीम के लिए उन्होंने पारी का आगाज करते हुए कुल 47 गेंदों का सामना किया. इस बीच 112.77 की स्ट्राइक रेट से 53 रन बनाने में कामयाब रही. इस दौरान उनके बल्ले से सात चौके और दो बेहतरी छक्के निकले. मैच के दौरान उन्होंने प्रतीका रावल (76) के साथ पहले विकेट के लिए 110 रन की बेशकीमती शतकीय साझेदारी भी की. जिसके बदौलत टीम एक बड़े स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही. 

Advertisement

छठवीं बार 50 + की पारी खेलने में कामयाब रहीं मंधाना

बीते कल (24 दिसंबर 2024) स्मृति मंधाना जारी साल में लगातार छठवीं बार 50 + की पारी खेलने में कामयाब रहीं. सबसे पहले 11 दिसंबर को वह ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के खिलाफ W.A.C.A स्टेडियम में वह 105 रन बनाने में कामयाब रहीं. उसके बाद उन्होंने वेस्टइंडीज महिला टीम के खिलाफ संपन्न हुए तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के तीनों मुकाबलों में अर्धशतक और अब शुरुआती दोनों वनडे मुकाबले में अर्धशतक लगाया है. 

Advertisement

105 रन - बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला टीम 
54 रन - बनाम वेस्टइंडीज महिला टीम 
62 रन - बनाम वेस्टइंडीज महिला टीम 
77 रन - बनाम वेस्टइंडीज महिला टीम 
91 रन - बनाम वेस्टइंडीज महिला टीम 
53 रन -बनाम वेस्टइंडीज महिला टीम 

Advertisement

यह भी पढ़ें- 'किसी भी वक्त हम...', मैथ्यूज मचा रही थीं तबाही, फिर भी इस चीज का हरमनप्रीत कौर को था भरोसा, जीत के बाद किया खुलासा

Advertisement
Featured Video Of The Day
Exit Poll Results: BJP सरकार बनी तो क्या बंद होंगी AAP की रेवड़ी? | Delhi Elections 2025
Topics mentioned in this article