Smriti Mandhana Won Women's ODI Cricketer: भारत की स्मृति मंधाना को आईसीसी ने महिला ODI क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2024 का विजेता घोषित कर दिया है. मंधाना ने ODI क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब जीतकर इतिहास बना दिया है. मंधाना अपने करियर में दूसरी बार ODI क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब जीतने में सफल रही हैं. इसके साथ -साथ वो ऐसा करने वाली दुनिया की दूसरी महिला क्रिकेटर बन गई हैं. वहीं, स्मृति मंधाना, भारत की पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं. Smriti Mandhana ने पहली बार ODI क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब साल 2018 के लिए जीता था, अब 2024 के लिए मंधाना को वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर के खिताब से नवाजा गया है.
बता दें कि मंधाना से पहले केवल सूजी बेट्स ऐसी महिला क्रिकेटर रहीं हैं जिन्होंने दो बार आईसीसी महिला वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब जीतने में सफलता हासिल की थी. न्यूजीलैंड की बेट्स ने साल 2013 और साल 2016 में आईसीसी वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब जीतने का कमाल किया था.
बता दें कि मंधाना के लिए साल 2024 बेहद ही खास रहा है. साल 2024 में मंधाना ने 13 वनडे पारियों में कुल 747 रन बनाने में सफल रही. जो मंधाना का वनडे में एक कैलेंडर ईयर में सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मेंस का रिकॉर्ड है. भारतीय दिग्गज महिला क्रिकेटर ने चमारी अटापट्टू (श्रीलंका), लौरा वोलवॉर्ड और एनाबेल सदरलैंड (ऑस्ट्रेलिया) को पछाड़कर यह खिताब अपने नाम करने में सफलता हासिल की.
इसके साथ-साथ मंधाना भारत की पहली ऐसी महिला क्रिकेटर हैं जिनके नाम आईसीसी के 4 अवार्ड जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है.
2024 में ICC ODI क्रिकेटर
2021 में ICC क्रिकेटर
2018 में ICC ODI क्रिकेटर
-2018 में ICC ODI क्रिकेटर