स्मृति मंधाना ने आईसीसी टी-20 रैंकिग में हासिल किया करियर का सर्वश्रेष्ठ स्थान

भारतीय सलामी बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना आईसीसी की ताज़ा जारी टी-20 रैंकिग में मंगलवार को करियर के सर्वश्रेष्ठ तीसरे स्थान पर पहुंच गयी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
स्मृति मंधाना ताज़ा जारी आईसीसी टी-20 रैंकिंग
नई दिल्ली:

कॉमनवेल्थ गेम्स में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलने वाली भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की मंगलवार को ताज़ा जारी रैंकिंग में करियर के सर्वश्रेष्ठ तीसरे स्थान पर पहुंच गयी हैं.बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम्स के शुरुआती मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 रन बनाने वाली मंधाना ने पाकिस्तान के खिलाफ 42 गेंद में 63 रन की नाबाद पारी खेली. इस पारी के बाद उन्होंने रैंकिंग में न्यूज़ीलैंड की सोफी डेवाइन को पीछे छोड़ दिया. वह दूसरे स्थान पर काबिज ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी से दो रेटिंग पॉइंटस पीछे हैं. मूनी के नाम 707 रेटिंग पॉइंटस है जबकि उनकी हमवतन मेग लैनिंग 733 रेटिंग पॉइंटस के साथ तालिका में शीर्ष पर हैं.बायें हाथ की बल्लेबाज मंधाना एकदिवसीय में रैंकिंग में शीर्ष पर रह चुकी है. वह टी20 रैंकिंग में पहले भी तीसरे स्थान पर पहुंच चुकी हैं.इसी बीच न्यूजीलैंड की सूज़ी बेट्स दो स्थान के सुधार के साथ छठे पायदान पर पहुंच गयी. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 64 गेंद में 91 रन की शानदार पारी खेली थी.

“क्योंकि MS Dhoni ने...”, पूर्व भारतीय स्पिनर ने भारत के 2011 वर्ल्ड कप जीतने का तगड़ा कारण बताया

* पैट कमिंस ने पिता बनने के 9 महीने बाद रचाई शादी, कमिंस की प्रेम कहानी भी है कुछ फ़िल्मी

कॉमेंट्री बॉक्स में छाए श्रीकांत, Ravindra Jadeja और रवि शास्त्री पर दिया मज़ाकिया बयान- Video

ऑस्ट्रेलिया की तहलिया मैकग्रा (एक स्थान के सुधार के साथ 12वें), भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (चार स्थान की सुधार के साथ 14वें), पाकिस्तान की निदा डार (तीन पायदान के सुधार के साथ 40वें स्थान पर) और दक्षिण अफ्रीका की सी. ट्रायोन (पांच पायदान के फायदे से 47वें स्थान पर) ने भी बल्लेबाज़ों की सूची में सुधार किये हैं.

भारत और बारबाडोस के खिलाफ बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन करने वाली ऑस्ट्रेलिया की हरफनमौला एशले गार्डनर ने बल्लेबाजों, गेंदबाजों और हरफनमौला खिलाड़ियों की रैंकिंग में सुधार किया.

Advertisement

भारत के खिलाफ 52 रन की मैच विजेता पारी खेलकर वह बल्लेबाजों की सूची में पांच पायदान ऊपर 11वें स्थान पर पहुंच गई जबकि बारबाडोस के खिलाफ छह रन पर दो विकेट लेने के बाद वह गेंदबाज़ों की सूची में 45वें से 26वें स्थान पर पहुंच गईं. वह ऑलराउंडरों में करियर के सर्वश्रेष्ठ तीसरे स्थान पर पहुंच गई है.

Advertisement

भारत की तेज़ गेंदबाज़ रेणुका सिंह ठाकुर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (18 रन पर चार विकेट) के बाद रैंकिंग में 48 स्थानों का सुधार किया. वह 49वें स्थान पर पहुंच गई हैं.

Advertisement

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Advertisement
Featured Video Of The Day
Holi 2025 Celebration: देशभर में धूमधाम से मनाई जा रही है होली | Happy Holi 2025 | NDTV India