स्मिथ को दिया 'नॉट आउट' तो विराट का नाम लेकर फैंस ने अंपायर नितिन मेनन को किया ट्रोल

अंतिम एशेज़ टेस्ट के दौरान थर्ड अंपायर नितिन मेनन ने स्टीव स्मिथ को जीवनदान दिया और इंग्लैंड टीम की अपील के ख़िलाफ़ कड़ा फैसला लिया. जहां ज़्यादातर लोगों ने इस फ़ैसले के लिए उनकी सराहना की, वहीं भारतीय फैंस ने 'विराट कोहली' का नाम लेते हुए इस पर चुटकी ली.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
स्मिथ को दिया 'नॉट आउट' तो विराट का नाम लेकर फैंस ने अंपायर नितिन मेनन को किया ट्रोल
स्मिथ को दिया 'नॉट आउट' तो विराट का नाम लेकर फैंस ने नितिन मेनन को किया ट्रोल
नई दिल्ली:

Virat Kohli Nitin Menon: इस बार की एशेज़ काफी रोमांचक रही है, जैसा कि सदियों से होता भी आया है, कुछ लड़ाइयों, बदलावों और कुछ विवादास्पद फ़ैसलों से भरी हुई भी रही. जिससे एक बार फिर दोनों ही पक्षों में एक नई बहस छिड़ गई है. दरअसल शुक्रवार को, लंदन के केनिंग्टन ओवल में पांचवें और अंतिम एशेज़ टेस्ट मैच की दूसरी शाम, दर्शकों ने एक ऐसा ही नज़ारा देखा, जब थर्ड अंपायर नितिन मेनन ने स्टीव स्मिथ को जीवनदान दिया और इंग्लैंड टीम की अपील के ख़िलाफ़ कड़ा फ़ैसला लिया. जहां ज़्यादातर लोगों ने इस फ़ैसले के लिए उनकी सराहना की, वहीं भारतीय फैंस ने 'विराट कोहली' को लेकर इस पर चुटकी ली.

क्या था पूरा मामला?
हुआ दरअसल यूं कि ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 78वें ओवर में स्मिथ ने क्रिस वोक्स की गेंद को स्क्वायर लेग की ओर खेला और तुरंत दो रन ले लिए. हालाँकि, सबस्टिट्यूट प्लेयर जॉर्ज एलहम ने इंग्लैंड के विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो की ओर थ्रो किया, और दूसरा रन कंप्लीट करने के लिए स्मिथ ने डाइव लगाई लेकिन उसी समय विकेटकीपर ने बेल्स उड़ा दी. 
तीसरे अंपायर के पास फ़ैसला भेजा गया,  रीप्ले को पहली नज़र में देखने पर पता चला कि स्मिथ की पारी अब समाप्त हो गई है और वे भी आधे से अधिक रास्ता तय कर पवेलियन लौट ही चुके थे. लेकिन तभी एक अलग एंगल से रिप्ले देखने पर पता चला कि बेयरस्टो ने गेंद लेने से पहले ही एक बेल उखाड़ दी थी. फ़ुटेज को कई बार देखने के बाद, मेनन ने अंततः अपना फ़ैसला नॉट आउट दिया और स्मिथ भी वापस क्रीज़ पर आ गए. 

फैंस ने ऐसे किया रिएक्ट

एक फैन ने तो यहां तक कह डाला कि नितान मेनन को तो विराट कोहली के अलावा सब पसंद हैं.

Advertisement

जब कोहली ने मेनन को मज़ाक में कह दिया था कुछ ऐसा
इसी पर अब ज़्यादातर ट्विटर यूज़र्स ने इस सख्त फ़ैसले के लिए भारतीय अंपायर की सराहना की, लेकिन फैंस के एक वर्ग ने मेनन पर कोई दया नहीं दिखाई और कोहली की याद दिलाते हुए उन पर कटाक्ष किया. बता दें कि ऐसे कई उदाहरण हैं जब कोहली को विवादास्पद परिस्थितियों में मेनन द्वारा आउट करार दिया गया, जिससे हर बार सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई. दरअसल, मार्च में घरेलू सरज़मीं पर बॉर्डर-गावस्कर सीरीज़ में चौथे टेस्ट के दौरान ट्रेविस हेड के भारत की ओर से रिव्यू कॉल से बचने के बाद कोहली ने मेनन को छेड़ते हुए चुटकी ली थी. वे मेनन के पास गए और मज़ाक में कहा, "मैं होता तो आउट था ".इस पर मेनन भी मुस्कुराए बिना नहीं रह सके और उन्होंने तुरंत अपनी उंगली उठाकर जवाब दिया.

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* ODI WC 2023: भारत-पाकिस्तान मैच का बदल सकता है schedule, सामने आई ये बड़ी वजह - रिपोर्ट
* '6,6,6,6,6,6,4,4,4,4,4' क्रिकेट के 'सिकंदर' का आया भूचाल, 21 गेंद पर ही ठोक डाले 70 रन, गेंदबाजों का बुरा हाल, Video

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: Pakistan ने इंटरनेशनल बॉर्डर पर बढ़ाई जवानों की तैनाती | Breaking News
Topics mentioned in this article