SMAT: अर्जुन तेंदुलकर को लगा जोर का झटका, नीलामी में मुंबई द्वारा खरीदे जाने के बाद इस टीम से हुए ड्रॉप

Arjun Tendulkar: मुंबई इंडियंस ने सऊदी अरब के जेद्दा में आईपीएल 2025 के लिए हुई खिलाड़ियों की नीलामी में अर्जुन तेंदुलकर को 30 लाख में खरीदा था. मुंबई इंडियंस के अलावा किसी अन्य फ्रेंचाइजी ने अर्जुन के लिए बोली नहीं लगाई थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Arjun Tendulkar: अर्जुन तेंदुलकर को खराब प्रदर्शन के बाद गोवा टीम से ड्रॉप कर दिया गया है

मुंबई इंडियंस ने सऊदी अरब के जेद्दा में आईपीएल 2025 के लिए हुई खिलाड़ियों की नीलामी में अर्जुन तेंदुलकर को 30 लाख में खरीदा था. मुंबई इंडियंस के अलावा किसी अन्य फ्रेंचाइजी ने अर्जुन के लिए बोली नहीं लगाई थी. अर्जुन इससे पहले भी मुंबई के साथ ही थे और अगले सीजन में भी वो मुंबई के साथ ही दिखाई देंगे. वहीं आईपीएल नीलामी के कुछ दिनों के बाद ही अर्जुन तेंदुलकर को एक जोरदार झटका लगा है.

अर्जुन तेंदुलकर को मौजूदा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में गोवा क्रिकेट टीम से बाहर कर दिया गया. बाएं हाथ के मध्यम गति के तेज गेंदबाज, जो भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे हैं, इससे पहले केरल के खिलाफ मैच में भी टीम का हिस्सा नहीं थे. मंगलवार को गोवा और महाराष्ट्र के बीच मुकाबला खेला गया और इस मैच में भी उन्हें बाहर बैठना पड़ा. अर्जुन को लगातार खराब प्रदर्शन का खामियाजा भुगतना पड़ा है.

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मौदूजा सीजन में अर्जुन की शुरुआत बेहद खराब रही और उन्होंने मुंबई के खिलाफ 4 ओवर में 48 रन दे दिए. बल्ले से वह सिर्फ 9 रन ही बना सके, जिसके चलते गोवा को बड़ी हार का सामना करना पड़ा. दूसरे मैच में उनके प्रदर्शन में थोड़ा सुधार हुआ है और उन्होंने अपने तीन ओवर के स्पेल में सिर्फ 19 रन दिए लेकिन वह एक बार फिर अपनी टीम के लिए विकेट लेने में असफल रहे.

Advertisement

आंध्र के खिलाफ तीसरे मैच में, एक बार फिर वह विकेट लेने में असफल रहे और उन्होंने 3.4 ओवर के स्पेल में 36 रन दिए. गोवा जारी सीजन में अभी तक एक भी मैच में जीत दर्ज नहीं कर पाई है और वह ग्रुप ई में प्वाइंट टेबल में चार मैचों में चार हार के साथ छठे स्थान पर हैं.

Advertisement

वहीं मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने जेद्दाह में आईपीएल मेगा नीलामी में के बाद कहा कि फ्रेंचाइजी को खिलाड़ियों का "सही मिश्रण" मिला है.  हार्दिक पंड्या ने कहा कि टीम के पास युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का सही मिश्रण है.

Advertisement

ऑक्शन के बाद मुंबई द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में हार्दिक पांड्या ने कहा,"मैं टेबल के साथ भी संपर्क में था, वास्तव में हम किसके लिए जा रहे हैं, और मुझे लगता है कि हम नीलामी से काफी अच्छे निकले हैं और टीम कैसी दिख रही है." "हमें सही मिश्रण मिल गया है, जो अनुभवी खिलाड़ी हैं, जैसे बोल्टी (ट्रेंट बोल्ट) वापस आ गए हैं, दीपक चाहर, जो आसपास रहे हैं, और साथ ही, विल जैक, रॉबिन मिंज और रिकेल्टन जैसे युवा खिलाड़ी, जो ताज़ा हैं." "तो, मुझे लगता है कि हमने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. हमने सभी बेस को कवर कर लिया है."

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: "ऑस्ट्रेलिया के सभी खिलाड़ी..." एडम गिलक्रिस्ट ने पिंक बॉल टेस्ट से पहले कंगारू टीम की बल्लेबाजी पर दिया बड़ा बयान

यह भी पढ़ें: मात्र 10 मिनट में 2.63 करोड़ में बिकी डॉन ब्रैडमैन की 77 साल पुरानी 'बैगी ग्रीन', भारत से है खास नाता

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections Voting: 5-6 कमरों में लाइटें बंद थीं- Saurabh Bhardwaj के आरोप | AAP | BJP
Topics mentioned in this article