Sl vs Ind: "यहां कई सीनियर खिलाड़ी हैं...", पूर्व सेलेक्टर ने श्रीलंका दौरे के लिए गंभीर से की यह अपील

Sri Lanka vs India: टीम इंडिया ब्रेक के बाद इसी महीने की 26 तारीख से श्रीलंका से टी20 और वनडे सीरीज खेलने जा रही है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
sri lanka vs india: गौतम गंभीर श्रीलंका दौरे से बतौर हेड कोच पारी शुरू करने जा रहे हैं
नई दिल्ली:

पिछले दिनों टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) की खिताबी जीत के ब्रेक के अब भारतीय टीम और करोड़ों प्रशंकों का ध्यान श्रीलंका के खिलाफ इसी महीने से शुरू होने जा रही तीन टी20 और इतने ही वनडे मैचों  की सीरीज पर हो चला है. अगले कुछ दिनों के भीतर ही भारतीय टीम का ऐलान कर दिया जाएगा. और इसी दौर से लेफ्टी कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) बतौर हेड कोच अपने करियर की शुरुआत करेंगे. वहीं, जिंबाब्वे में चल रही पांच मैचों की सीरीज में भी कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. और इसी को ध्यान में रखते हुए पूर्व सेलेक्टर सबा करीम ने टीम में शुभमन गिल और जायसवाल को बतौर ओपनर चुनने का अनुरोध किया है.

"मैं इस बात में बिल्कुल भी भरोसा नहीं करता...", गौतम ने हार्दिक सहित तमाम खिलाड़ियों को दिया 'गंभीर संदेश"

करीम ने सोनी स्पोर्ट्स पर कहा कि अब जबकि रोहित और विराट के टी20 फॉर्मेट से संन्यास के बाद ये दोनों ही जगह खाली हो गई हैं, तो गिल और जायसवाल ऐसे खिलाड़ी हैं, जो इन दोनों जगह को भर सकते हैं. दोनों ने ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का खासा अनुभल हासिल कर लिया है और ये दोनों दिग्गजों की जगह लेने के लिए तैयार हैं. श्रीलंका सीरीज के बारे में ही बात करते हुए सबा ने कहा कि सेलेस्टरों को लेफ्टी अभिषेक शर्मा को भी 15 सदस्यीय टीम में जगह देनी चाहिए क्योंकि नंबर तीन पर आपके ऋषभ पंत हैं और सूर्यकुमार नंबर चार पर हैं.

Advertisement

सबा ने कहा कि दौरे टीम में का प्रदर्शन इस पर भी निर्भर करेगा कि टीम का कप्तान कौन है. गौतम गंभीर हेड कोच हैं, तो यह भी अहम है कि उनकी सोच कैसी है और वह कैसे टीम को आगे लेकर जाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि सेलेक्टरों को इसी हिसाब से टीम का चयन करना होगा. गायकवाड़ भी यहां हैं और कई सीनियर खिलाड़ी शीर्ष क्रम के लिए दावा ठोक रहे हैं. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mukesh Sahani Exclusive: Tejashwi Yadav को CM फेस न बनाने के पीछे डर क्या? | Bihar Politics