Sl vs Ind: टीम धवन ने शुरू किया श्रीलंका में अभ्यास, 6 नए खिलाड़ी हैं टीम में

Sl vs Ind: धवन टीम के कप्तान हैं जबकि राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के प्रमुख राहुल द्रविड़ को मुख्य कोच बनाया गया है. भारत की अक्टूबर – नवंबर में होने वाले विश्व कप से पहले यह आखिरी श्रृंखला होगी.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
SL vs Ind: राहुल द्रविड़ और शिखर धवन नेट अभ्यास के दौरान
कोलंबो:

शिख्रर धवन (Shikhar Dhawan) की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) ने श्रीलंका के खिलाफ 13 जुलाई से शुरू होने वाली सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिये शुक्रवार को पहले अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया. भारत ने टेस्ट टीम के ब्रिटेन में होने के कारण इस दौरे के लिये दूसरी श्रेणी की टीम का चयन किया है. भारतीय टीम सोमवार को यहां पहुंची थी जिसके बाद खिलाड़ियों को होटल के अपने कमरों में तीन दिन तक पृथकवास पर रहना पड़ा था.

धवन टीम के कप्तान हैं जबकि राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के प्रमुख राहुल द्रविड़ को मुख्य कोच बनाया गया है. भारत की अक्टूबर – नवंबर में होने वाले विश्व कप से पहले यह आखिरी श्रृंखला होगी. टीम में चेतन सकारिया, के गौतम, नितीश राणा, देवदत्त पडिक्कल, वरुण चक्रवर्ती और ऋतुराज गायकवाड़ के रूप में छह खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का अनुभव नहीं है.

Advertisement

पृथ्वी शॉ, इशान किशन, संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव के लिये यह श्रृंखला महत्वपूर्ण है क्योंकि वह इसमें अच्छा प्रदर्शन करके विश्व कप टीम में स्थान पक्का करने की कोशिश करेंगे. भारत इस दौरे में तीन वनडे और इतने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगा. टीम इस प्रकार है: 

Advertisement

शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, नितीश राणा, इशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, के. गौतम, क्रुणाल पंड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार (उप-कप्तान), दीपक चाहर, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया. नेट गेंदबाज: ईशान पोरेल, संदीप वारियर, अर्शदीप सिंह, साई किशोर, सिमरजीत सिंह

Advertisement

VIDEO: कुछ महीने पहले मिनी ऑक्शन में कृष्णप्प गौतम 9.25 करोड़ में बिके थे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Canada New PM Mark Carney: कौन हैं मार्क कार्नी जो बने कनाडा के नए प्रधानमंत्री | NDTV India