श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने टीम धवन की आलोचना को लेकर पूर्व कप्तान राणातुंगा को दिया करारा जवाब

SL vs Ind: सुबह राणातुंगा का बयान आया था कि शिखर धवन की इस टीम का हमारे दौरे पर आना श्रीलंका  क्रिकेट का अपमान है. राणातुंगा के इस बयान के बाद कई दिग्गजों ने उनके बयान की  आलोचना की थी. और अब क्रिकेट श्रीलंका ने भी इस पर सफायी दे दी है

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
श्रीलंका के पूर्व कप्तान अर्जुन राणातुंगा
नई दिल्ली:

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने अपने पूर्व कप्तान अर्जुन राणातुंगा की उस आलोचना का जवाब देने में देर नहीं लगायी, जिसके तहत उन्होंने शुक्रवार सुबह कहा था कि शिखर धवन की टीम दूसरे दर्जे की भारत की टीम है. और इस टीम का दौरा करना श्रीलंका का अपमान है. बहरहाल, राणातुंगा के इस बयान को मेजबान बोर्ड को सही अर्थों में नहीं लिया और उसने तर्क के साथ राणातुंगा को जवाब दिया है. 

विराट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करने का लेते हैं 5 करोड़ रुपये, जाने कौन वसूलता है सबसे ज्यादा रकम

Advertisement

श्रीलंका क्रिकेट ने जारी बयान में कहा कि हमारे देश पर आने वाली भारतीय टीम के 20 में से 14 सदस्य सभी फॉर्मेटों में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और यह दूसरे दर्जे के टीम नहीं है. श्रीलंका क्रिकेट ने कहा कि यह विश्व क्रिकेट का नया तरीक है. खासतौर पर आईसीसी के पूर्णकालिक देशों में क्योंकि ये देश अलग-अलग फॉर्मेटों के लिए अलग-अलग टीम बनाते हैं. 

Advertisement

वसीम जाफर ने चोटिल गिल की जगह चुना अपना पसंदीदा ओपनर, VIDEO

इससे पहले सुबह राणातुंगा का बयान आया था कि शिखर धवन की इस टीम का हमारे दौरे पर आना श्रीलंका  क्रिकेट का अपमान है. राणातुंगा के इस बयान के बाद कई दिग्गजों ने उनके बयान की  आलोचना की थी. और अब क्रिकेट श्रीलंका ने भी इस पर सफायी दे दी है. राणातुंगा ने कहा था कि टेलीविजन कारणों के चलते यह सीरीज खेलने की सहमति देने के लिए मैं अपने बोर्ड को दोष देता हूं. टीम धवन ने शुक्रवार को कोच राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन में अभ्यास शुरू कर दिया. पहले 13 जुलाई से वनडे सीरीज खेली  जाएगी और उसके बाद तीन मैचों की ही टी20 सीरीज आयोजित होगी.

Advertisement

VIDEO: कुछ महीने पहले हुयी मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ रुपये में बिके थे. ​

Advertisement
Featured Video Of The Day
Attack On Anil Deshmukh: महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर हमला, कार पर हुई पत्थरबाजी