रविवार का दिन भारतीय युवा ओपनर पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के लिए बहुत बड़ा दिन था. एक दिन पहले ही इस युवा ओपर को सूर्यकुमार यादव के साथ इंग्लैंड दौरे पर भेजने का फैसला किया गया, तो रविवार को श्रीलंका के खिलाफ पहले ही मैच के साथ उनके अंतरराष्ट्रीय टी20 करियर की शुरुआत हुई. यह बात थोड़ी अजीब सी लग सकती है क्योंकि पृथ्वी काफी समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हैं, लेकिन इसे बीसीसीआई का खराब मैनेजमेंट का कह सकते हैं या पृथ्वी की बदनसीबी कि उनका टी20 करियर उम्मीदों के हिसाब से खासा देरी से शुरू हुआ. बहरहाल, जब शुरू हुआ तो यह अच्छा नहीं रहा और पृथ्वी पिच की मिट्टी की सुगंध नथूनों तक पहुंचने से पहले ही पवेलियन लौट गए.
पृथ्वी के अंतरराष्ट्रीय टी20 करियर की शुरुआत खराब रही, जब वह चमीरा की पहली ही गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए. और पृथ्वी आउट क्या हुए कि सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ सी आ गयी.
वास्तव में पृथ्वी की मनोदशा कुछ ऐसाी ही रही होगी
निश्चित ही,पृथ्वी शॉ बहुत ही ज्यादा दुखी होंगे
इलेवन बनाने के नियम ही ऐसे हैं कि फैंस की हालत कुछ ऐसी ही हुयी होगी
VIDEO: कुछ ही दिन पहले कैफ ने श्रीलंका सीरीज को लेकर एनडीटीवी से खास बात की थी.