Sl vs IND 1st ODI: वनडे सीरीज से पहले ही श्रीलंका को जोर के झटके, ये दो खिलाड़ी पूरी सीरीज से हुए बाहर, इनमें एक तो...

Sri Lanka vs India: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज के शानदार समापन के बाद अब सभी की नजर दोनों के बीच वनडे सीरीज पर है. इस सीरीज में टीम इंडिया के वनडे कप्तान रोहित शर्मा और अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली की वापसी हो रही है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Sl vs IND 1st ODI: श्रीलंका शुक्रवार को पहले मुकाबले में भारत से भिड़ेगा
नई दिल्ली:

मेजबान श्रीलंका टीम बुधावर को टीम सूर्यकुमार के हाथों टी20 सीरीज में मिली 3-0 से हार के सदमे से अभी उबरी भी नहीं थी कि उसे एक नहीं, बल्कि दो बड़े झटके वनडे सीरीज से पहले लगे हैं. जाहिर है कि यह मेजबान टीम के लिए एक तरह से काढ़ में खोज जैसा है. अब वनडे में श्रीलंका कैसे भारत का सामना करेगी, यह देखने वाली बात होगी क्योंकि बाहर होने वाले एक खिलाड़ी स्टार का दर्जा पा चुके युवा पेसर मथीषा पाथिराना हैं, जिन्होंने टी20 सीरीज में बहुत ही उम्दा गेंदबाजी की, तो वहीं दूसरे बाहर होने वाले खिलाड़ी मधुशका हैं. जानकारी के अनुसार, पथिराना को कंधे में दिक्कत है, वहीं मधुशंका की हैमस्ट्रिंग में खिंचाव है. दोनों तेज गेंदबाजों की जगह अनकैप्ड दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद शिराज और ईशान मलिंगा को टीम में शामिल किया गया है.

यहां तो हालात और भी बुरे हैं!

श्रीलंका क्रिकेट ने एक बयान में कहा, "मधुशंका को अभ्यास सत्र में फील्डिंग के दौरान बाएं हैमस्ट्रिंग में चोट (ग्रेड 2) लगी, जबकि पथिराना को भारत के खिलाफ तीसरे टी20 मैच के दौरान कैच लेने के लिए डाइव लगाते समय दाएं कंधे में हल्की चोट आई है." इसके अलावा कुसल जनिथ परेरा, प्रमोद मदुशन और जेफरी वेंडरसे को स्टैंडबाय के तौर पर टीम में शामिल किया गया है. ऊपर से हाल यह है कि बीमारी के कारण दुष्मंथा चमीरा और अंगूठे के फ़्रैक्चर के कारण नुवान तुषारा भी टीम का हिस्सा नहीं हैं. दुष्मंथा ब्रोंकाइटिस और श्वसन संक्रमण के कारण टी20 सीरीज से बाहर हो गए, जबकि तुषारा को सीरीज से पहले प्रशिक्षण के दौरान अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया था.

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज के शानदार समापन के बाद अब सभी की नजर दोनों के बीच वनडे सीरीज पर है. इस सीरीज में टीम इंडिया के वनडे कप्तान रोहित शर्मा और अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली की वापसी हो रही है. टीम इंडिया 2 अगस्त से श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी. भारतीय टीम कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में 2, 4 और 7 को यह मुकाबले खेलेगी.

Advertisement

इन दोनों टीमों से चुना जाएंगे अंतिम 11 खिलाड़ी

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद और हर्षित राणा.

Advertisement

श्रीलंका: चरिथ असालंका (कप्तान), कुसल मेंडिस, पथुम निसानका, अविष्का फर्नांडो, निशान मधुशंका, जेनिथ लियानाज, कामिंदु मेंडिस, सदीरा, समरविक्रमा, चमिका करुणारत्ने, वनिंदु हसरंगा, महीश थीक्ष्णा, असिथा फर्नांडो, मथीशा पथिराना, दिलशान मदुशंका, अकिला धनंजय, दुनिथ वेलालगे, मोहम्मद शिराज और ईशान मलिंगा.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines: MNS | Maharashtra | Bengal Governor | Murshidabad | Waqf Act |BJP | BJP | UP News
Topics mentioned in this article