SL vs IND 1st ODI: "आखिर में यह एक ठीक रिजल्ट था, लेकिन...", टाई छूटे मैच के बाद रोहित ने कह दी यह बड़ बात

Sri Lanka vs India 1st ODI: शुक्रवार को भारत और श्रीलंका के बीच पहला मुकाबला टाई हो गया. रोहित संतुष्ट दिखे, लेकिन एक खास पहलू उन्हें बहुत ज्यादा निराश कर गया

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

किसी ने भी नहीं सोचा था पहली पाली में श्रीलंका को 230 रनों पर समेटने के बाद शुक्रवार को मेजबानों के खिलाफ शुरू हुई तीन वनडे मैचें की सीरीज के पहले मुकाबले (SL vs IND) में पहला मैच टाई छूटेगा. लेकिन भारत ने तब अपने दो विकेट गंवा दिए, जब उसे जीत के लिए 18 गेंदों पर 5 रन की दरकार थी और उसके हाथ में दो विकेट थे. रोहित ने कहा कि आखिर में मैच का परिणाम सही था, लेकिन एक खास पहलू नें उन्हें खास निराश किया,

मैच टाई होने के बाद कप्तान रोहित ने जीत का स्कोर हासिल करने में नाकाम रहने पर कहा कि ये स्कोर हासिल करना यहां पूरी तरह संभव है, लेकिन ये स्कोर हासिल करने के लिए  आपको अच्छी बल्लेबाजी करनी पड़ती है. और हमने पहले वनडे में टुकड़ों में अच्छी बल्लेबाजी की. पूरे मैच में हमारे लिए निरंतर रूप से लय नहीं बन सकी. वास्तव में हमने बल्ले के साथ शुरआत अच्छी की, लेकिन हम जानते थे कि सही मायनों में मैच तब शुरू होगा, जब दस ओवरों के बाद स्पिनर अटैक पर आएंगे. 

अर्द्धशतकवीर कप्तान ने कहा कि अच्छी शुरुआत के बाद हम ड्राइविंग सीट पर थे, लेकिन तभी हमारे कुछ विकेट गिर गए. और हम मैच में पीछे चले गए. जिस तरह की साझेदारी रोहित और अक्षर ने निभाई, उससे हम एक बार फिर से मुकाबले में वापस आए. रोहित बोले कि आखिर में खासा निराशाजनक रहा क्योंकि 14 गेंद बाकी थीं और हमें एक रन बनाना था. बहरहाल, ऐसी बातें होती हैं. श्रीलंका अच्छा खेला. दिन की समाप्ति पर यह सही परिणाम हा. 

Advertisement


पिच के सवाल पर रोहित ने कहा कि इसका बर्ताव समान बना रहा. हमारी गेंदबाजी के दौरान शुरुआत 25 ओवरों मे पिच में थोड़ी मदद थी, लेकिन यह हमारे लिए भी बराबर था. मैच आगे बढ़ने के साथ ही दोनों टीमों के लिए ही बैटिंग करना आसान हो गया. यह ऐसी पिच नहीं है, जहां आप कह सकते हो कि जाओ शॉट खेलो और रन बनाओ. उन्होंने कहा कि प्रेमदासा स्टेडियम की पिच ऐसी है, जहां आपको अच्छी तरह अमल करना पड़ता है और रन बनाने के लिए खासा जोर लगाना होता है. जिस तरह हमने आखिर तक लड़ाई लड़ी, उससे मैं खुश हूं. मैच अलग-अलग समय पर दोनों टीमों की ही ओर गया. लेकिन मैच में बने रहने के लिए स्नायुतंत्रों पर नियंत्रण अहम बात है. और हमें एक रन बनाना चाहिए था. 

 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Haryana-Punjab Water Dispute: CM Nayab Singh Saini ने पंजाब के फैसले को बताया 'असंवैधानिक'