SL vs ENG: जोस बटलर का तूफान, आखिरी गेंद पर छक्का जमाकर पूरा किया शतक, देखें Video

SL vs ENG: जोस बटलर (Jos Buttler) के पहले टी20 शतक और कप्तान इयोन मोर्गन के साथ शतकीय साझेदारी की मदद से इंग्लैंड ने शुरूआती झटकों से उबरते हुए श्रीलंका के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) सुपर 12 चरण के मैच में चार विकेट पर 163 रन बनाये

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Jos Buttler Century: श्रीलंका के खिलाफ जड़ा तूफानी शतक

SL vs ENG: जोस बटलर (Jos Buttler) के पहले टी20 शतक और कप्तान इयोन मोर्गन के साथ शतकीय साझेदारी की मदद से इंग्लैंड ने शुरूआती झटकों से उबरते हुए श्रीलंका के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) सुपर 12 चरण के मैच में चार विकेट पर 163 रन बनाये. पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई इंग्लैंड टीम ने 35 रन पर तीन विकेट गंवा दिये. इसके बाद बटलर ने 67 गेंद में नाबाद 101 रन और मोर्गन ने 36 गेंद में 40 रन की पारी खेली.दोनों ने चौथे विकेट के लिये 78 गेंद में 112 रन बनाये. इंग्लैंड ने दूसरे ही ओवर में सलामी बल्लेबाज जैसन रॉय (9) का विकेट गंवा दिया. लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा डिसिल्वा ने 21 रन देकर तीन विकेट लिये. इससे पहले उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हैट्रिक बनाई थी.

T20 WC: जोस बटलर का धमाका, ठोका तूफानी शतक, इस वर्ल्ड कप में शतक जमाने वाले पहले बल्लेबाज

जोस बटलर का शतक
बटलर ने पारी की आखिरी गेंद पर छक्का जमाकर अपना शतक पूरा किया. जोस ने 101 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें 6 छक्के और 6 चौके रहे. बटलर ने शुरूआत स्थिति के अनुसार बल्लेबाजी की और एक क्रीज पर जम गए तो उन्होंने श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में हटलर शतक जमाने वाले 8वें बल्लेबाज बन गए गए हैं. इसके अलावा बटलर इंग्लैंड की ओर से टी-20 वर्ल्ड कप में शतक जमाने वाले दूसरे   बल्लेबाज हैं. बटलर ने अपनी शतकीय पारी के दौरान शानदार बैटिंग का नजारा पेश किया. जब इंग्लैंड की पारी मुश्किल में थी तो उन्होंने अपना पचासा 45 गेंद पर जमाया था. इसके बाद अगले 50 रन बटलर ने केवल 22 गेंद पर ही जमाकर धमाल मचा दिया. 

Advertisement
Advertisement

टी-20 वर्ल्ड कप में शतक जमाने वले बल्लेबाज 
क्रिस गेल (दो बार, वेस्टइंडीज)
सुरेश रैना (भारत)
माहेला जयवर्धने (श्रीलंका)
ब्रेंडन मैकुलम (न्यूजीलैंड)
एलेक्स हेल्स (इंग्लैंड)
अहमद शहजाद (पाकिस्तान)
तमीम इकबाल (बांग्लादेश)
जोस बटलर (इंग्लैंड)

Advertisement

SL vs ENG: हसरंगा की जादुयी गेंद पर बोल्ड हो हुए जेसन रॉय, OUT होने पर देखने लगे स्टंप- Video

Advertisement

बटलर ने शतक के साथ बनाए रिकॉर्ड
बटलर टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा गेंद खेलकर शतक जमाने वाले बल्लेबाज हैं. बटलर के नाम यह अनोखा रिकॉर्ड क्रिस गेल ने बनाया है. गेल ने 2010 में भारत के खिलाफ 66 गेंद पर शतक जमाया था. जोस बटलर टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में शतक जमाने वाले केवल दूसरे विकेटकीपर हैं. ( इनपुट भाषा के साथ)

VIDEO:  ​'बहाने नहीं, खराब खेले और हारे': T20 वर्ल्ड कप में भारत को अफगानिस्‍तान से भी रहना होगा सावधान

Featured Video Of The Day
Maharashtra Cabinet Portfolio: पहली बार Ajit Pawar का Chhagan Bhujbal पर निशाना