SL vs AUS, 1st Test: स्टीव स्मिथ ने रच दिया इतिहास, 148 साल की टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ छठे बल्लेबाज बने

Sri Lanka vs Australia, 1st Test: स्टीव स्मिथ का यह कारनामा कितना बड़ा है, यह आप इससे समझ सकते हैं कि सचिन और विराट भी यह उपलब्धि हासिल नहीं कर सके हैं

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Steve Smith's rare feat: स्टीव स्मिथ कप्तान बनते ही फिर से बड़े कारनामे करने लगे हैं
नई दिल्ली:

Steven Smith makes big record: फिर से कप्तानी मिली, तो कंगारू दिग्गज स्टीव स्मिथ (Steven Smith is in special club) के  बल्ले पर भी बहार लौट गई. मेजबान श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले के दूसरे दिन गॉल में ऑस्ट्रेलिया ने 654 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, तो उस्मान ख्वाजा (Usman Khwaja's double century) के बाद स्टीव स्मिथ ने भी 141 रनों की शतकीय पारी खेलने के साथ ही करियर का 35वां शतक तो जड़ा ही, तो साथ ही स्मिथ ने वह कारनामा कर डाला, जो उनसे पहले टेस्ट इतिहास के करीब 138 साल के इतिहास में सिर्फ पांच ही बल्लेबाज कर सके थे. वैसे इस शतक के साथ ही स्मिथ ने सबसे ज्यादा शतक बनाने के मामले में भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर (Smith left behind Gavaskar) को भी पीछे छोड़े दिया है. बहरहाल, उनके  स्पेशल रिकॉर्ड की बात कर लेते हैं. 

सिर्फ छठे बल्लेबाज बने स्मिथ

गॉल में शतक के साथ ही स्मिथ अब टेस्ट इतिहास के सिर्फ ऐसे छठे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने सात देशों के खिलाफ उसकी धरती पर टेस्ट क्रिकेट में पचास या इससे ज्यादा रनों का औसत बनाया है. अब स्मिथ का विंडीज में 141.50, श्रीलंका में 63.75, ऑस्ट्रेलिया में 59.70, पाकिस्तान में 56.50, इंग्लैंड में 55.00, न्यूजीलैंड में 52.26 और भारत में 50.31 का औसत है. निश्चित तौर पर यह कारनामा बतात है कि वह एक महान बल्लेबाज हैं.

ये दिग्गज भी कर चुके हैं कारनामा

 स्मिथ से पहले पाकिस्तान के मोहम्मद यूसुफ, यूनिस खान का सात देशों में औसत पचास से ज्यादा है, तो राहुल द्रविड़, जैक्स कैलिस और कुमार संगकारा भी यह बड़ी उपलब्धि अपनी झोली में डाल चुके हैं. यह उपलब्धि कितनी बड़ी है, यह आप इससे समझ सकते हैं कि सचिन, विराट कोहली और गावस्कर जैसे लीजेंड भी यह कारनामा नहीं कर सके हैं.

यह चौकड़ी भी ज्यादा पीछे नहीं !

वहीं, फैब फोर कहे जाने वाले जो. रूट और केन विलियम्स इस मुकाम से एक ही देश पीछे हैं. रूट, केन के अलावा रिकी पोंटिंग और इंजमाम-उल-हक चार ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने छह देशों में पचास से ऊपर का औसत टेस्ट क्रिकेट में निकाला है. वहीं, विराट कोहली का भारत के बाहर किसी भी देश में पचास से ऊपर का औसत नहीं है. इसके अलावा सात और दुनिया के ऐसे बल्लेबाज हैं, जिनका पांच देशों में पचास या इससे ज्यादा का औसत है. इनमें एलन बॉर्डर, जिंबाब्वे के एंडी फ्लॉवर, श्रीलंका के थिलनाम समरवीरा, वीरेंद्र सहवाग, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ, सचिन तेंदुलकर और स्टीव वॉ हैं

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: वर्चस्व, विरासत और बाहुबल, कितने बाहुबली आजमा रहे ताकत? | Anant Singh
Topics mentioned in this article