आयरलैंड दौरे पर भारत के सहयोगी सदस्यों में शामिल हुए कोटक, बाली और बहुतुले, लक्ष्मण को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी

राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के कोच सीतांशु कोटक, साईराज बहुतुले और मुनीश बाली इस महीने के आखिर में आयरलैंड के संक्षिप्त दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम के सहयोगी स्टाफ का हिस्सा होंगे, जिसकी अगुवाई पूर्व दिग्गज वीवीएस लक्ष्मण करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
क्रिकेट (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के कोच सीतांशु कोटक, साईराज बहुतुले और मुनीश बाली इस महीने के आखिर में आयरलैंड के संक्षिप्त दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम के सहयोगी स्टाफ का हिस्सा होंगे, जिसकी अगुवाई पूर्व दिग्गज वीवीएस लक्ष्मण करेंगे. कोटक पहले भी भारत ए टीम की प्रणाली का हिस्सा रह चुके है. वह बल्लेबाजी कोच होंगे, जबकि बाली और बहुतुले को क्रमश: क्षेत्ररक्षण और गेंदबाजी की जिम्मेदार सौंपी गई है. ये दोनों इस साल की शुरुआत में वेस्टइंडीज में भारत-19 टीम के विश्व कप अभियान का हिस्सा थे.

राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के प्रमुख लक्ष्मण आयरलैंड दौरे पर भारतीय टीम के मुख्य कोच होंगे. इस दौरे पर भारतीय टीम को 28 और 28 जून को दो मैच खेलने है. मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और टीम के अन्य सीनियर सहयोगी सदस्यों के साथ इस सप्ताह के अंत में टेस्ट टीम के साथ इंग्लैंड के लिए रवाना होगे. बाली, कोटक और बहुतुले की तिकड़ी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा T20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला खेल रही टीम से पहले ही जुड़ गयी है.

एंजेलो मैथ्यूज और तुबा हसन ने जीता ICC प्लेयर आफ द मंथ का खिताब

बीसीसीआई एक अधिकारी ने पीटीआई से कहा, ‘‘सीनियर सहयोगी सदस्यों के इंग्लैंड दौरे पर रवाना होने के बाद बाली, कोटक और बहुतुले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा T20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के आखिरी दो मैचों (राजकोट और बेंगलुरु) के दौरान राष्ट्रीय टीम की जिम्मेदारी  साथ होगी.'' उन्होंने कहा, ‘‘वे पहले से ही सीमित ओवरों की टीम के साथ है और जब सीनियर सहयोगी सदस्य इंग्लैंड जायेंगे तो वे अपनी भूमिका के लिए तैयार रहेंगे.'' 

Advertisement

आयरलैंड श्रृंखला के लिए टीम की घोषणा अभी नहीं हुई है लेकिन यह संक्षिप्त दौरा भारत के इंग्लैंड दौरे के साथ होगा. भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में 2-1 से आगे है और श्रृंखला का पांचवां मैच एक जुलाई से होगा. इस मैच से पहले टीम लीसेस्टरशर के खिलाफ 24 से 27 जून तक अभ्यास मैच खेलेगी.

Advertisement

ICC Rankings 2022: पाकिस्तान ने भारत को पछाड़ा, ICC वनडे रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग

भारत आयरलैंड के खिलाफ मुख्य रूप से T20 विशेषज्ञों की एक टीम उतारेगा, लेकिन इंग्लैंड दौरे पर खेली जाने वाली सीमित ओवरों की श्रृंखला में मजबूत भारतीय टीम मैदान में उतरेगी. सात जुलाई से शुरू होने वाले इस श्रृंखला में तीन टेस्ट और इतने ही T20 मैचों की श्रृंखला खेली जायेगी.

Advertisement

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Uttarakhand Board Results: 12th Class Topper Anushka Rana ने बताई अपनी सफलता की कहानी
Topics mentioned in this article