'हर महीने 60 लाख मिलते हैं...उसका कॉन्ट्रैक्ट रद्द करो...' मोहम्मद रिजवान पर लगे पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड के अपमान के आरोप

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज सिकंदर बख्त ने मोहम्मद रिजावन को लेकर कहा कि पीसीबी अध्यक्ष को उनका केंद्रीय अनुबंध रोक देना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Mohammad Rizwan

बात जब पाकिस्तानी क्रिकेट की हो तो ड्रामा खत्म होने का नाम नहीं लेता है. करीब तीन दशक बाद आईसीसी टूर्नामेंट का आयोजन करने वाले पाकिस्तान, लीग स्टेज से ही बाहर हो गया. ऐसे में टीम की काफी आलोचना हुई. कई दिग्गजों ने इसको लेकर अपनी भड़ास निकाली. वहीं अभी पाकिस्तानी टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर हैं. चैंपियंस ट्रॉफी के ठीक बाद हो रही इस सीरीज के लिए मोहम्मज रिजवान समेत कई दिग्गजों को मौका नहीं दिया गया है. ऐसे में यह उम्मीद थी कि पाकिस्तानी कप्तान नेशनल टी20 कप में खेलते हुए नजर आएंगे. लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तानी कप्तान ने पीसीबी के टूर्नामेंट में खेलने के बजाए, एक क्लब क्रिकेट खेलने का फैसला लिया. रिजवान के इस कदम की आलोचना हो रही है. वहीं अब पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज सिकंदर बख्त भी इस मामले में कूद पड़े हैं और उन्होंने पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी से "सख्त" होने और रिजवान का केंद्रीय अनुबंध रोकने की मांग की है.

मंगलवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में पाकिस्तान की हार के बाद बोलते हुए, सिकंदर बख्त ने कहा कि केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ी पीसीबी के "कर्मचारी" हैं; इसलिए, उन्हें बोर्ड द्वारा आयोजित सभी टूर्नामेंटों के लिए उपलब्ध होना चाहिए. उन्होंने मोहसिन नकवी से अपने तौर-तरीकों में थोड़ा सख्त होने और अपराधियों पर कठोर दंड लागू करने का भी आग्रह किया.

जियो सुपर से बात करते हुए सिकंदर बख्त ने कहा,"वे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के कर्मचारी हैं. उन्हें प्रति माह 60 लाख मिलते हैं, इसलिए उन्हें उन टूर्नामेंटों में खेलना चाहिए जो पीसीबी आयोजित कर रहा है. सारा दोष पीसीबी पर है. उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि खिलाड़ी उपलब्ध हैं. यदि आप क्लब क्रिकेट खेल रहे हैं और बोर्ड द्वारा आयोजित टूर्नामेंट नहीं खेल रहे हैं, तो इसका मतलब है कि आप पीसीबी का अपमान कर रहे हैं."

Advertisement

सिकंदर ने आगे कहा,"ऐसा नहीं होना चाहिए. मोहसिन नकवी को सख्त होने की जरूरत है. वह एक विनम्र व्यक्ति के रूप में सामने आते हैं, लेकिन उन्हें अपने तरीके बदलने की जरूरत है. आपको पूछना होगा कि क्या हो रहा है. सख्त रहें. उनके केंद्रीय अनुबंध बंद करें."

Advertisement

बता दें, चैंपियंस ट्रॉफी में रिज़वान के नेतृत्व में पाकिस्तानी टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा. टीम लीग स्टेज का एक भी मैच नहीं जीत पाई. पाकिस्तान को न्यूजीलैंड और भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा, जबकि बांग्लादेश के खिलाफ उनका मुकाबला बारिश के चलते रद्द हुआ. रिजवान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 तो भारत के खिलाफ 46 रन बनाए थे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sunita Williams Return: 45 दिन घर क्यों नहीं जाएंगी सुनीता विलियम्स? | News Headquarter
Topics mentioned in this article