Sikander Bakht Criticized Mohammad Rizwan: पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मौजूदा वनडे और टी20 कप्तान मोहम्मद रिजवान ने नेशनल टी20 कप के बजाय क्लब क्रिकेट को प्राथमिकता दी है. जिसके बाद से उनके इस कदम की चारो तरफ आलोचना हो रही है. ग्रीन टीम के पूर्व तेज गेंदबाज सिकंदर बख्त ने तो रिजवान के खिलाफ एक खास मांग कर दी है. उन्होंने पीसीबी के मौजूदा अध्यक्ष मोहसिन नकवी से आग्रह किया है कि उनके इस रवैये पर सख्त कदम उठाया जाए और उनका केंद्रीय अनुबंध रोक दिया जाना चाहिए.
67 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर ने जियो सुपर के साथ हुई बातचीत के दौरान कहा, 'पाकिस्तानी खिलाड़ियों को प्रत्येक महीने 60 लाख रुपए मिलते हैं और उन्हें पीसीबी के सभी टूर्नामेंट में खेलना चाहिए. पीसीबी को यह सुनिश्चित करना होगा कि सभी खिलाड़ी टूर्नामेंट में हिस्सा लें. अगर आप बोर्ड की तरफ से आयोजित किए गए टूर्नामेंट के बजाय क्लब क्रिकेट खेल रहे हैं, तो आप पीसीबी का अपमान कर रहे हैं.'
सिकंदर बख्त ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, 'यह रुकना चाहिए और मोहसिन नकवी को सख्त होना चाहिए. वह एक विनम्र व्यक्ति प्रतीत होते हैं और उन्हें अपने तरीके में बदलाव लाने की जरूरत है. जो चीजें हो रही हैं, उसे रोकने के लिए आपको सख्त होना होगा. आपको उनके केंद्रीय अनुबंधों को रोकना चाहिए.'
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कुछ खास नहीं रहा रिजवान का प्रदर्शन
पाकिस्तानी क्रिकेट प्रेमियों को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मोहम्मद रिजवान से काफी आस थी. मगर यहां उनका बल्ला कुछ खास नहीं चला. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में वह महज तीन रन बनाकर आउट हो गए थे, जबकि भारत के खिलाफ हाईवोल्टेज मुकाबले में 46 रन बनाए थे. इसके बावजूद पाकिस्तानी टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा था.
यह भी पढ़ें- किस पाकिस्तानी बल्लेबाज के तरकश में हैं सभी तरह के शॉट्स? रविचंद्रन अश्विन के बयान से मची सनसनी