क्रिकेट के 'सिकंदर' का करिश्मा, T20 में मचाई खलबली, पहले बल्ले से किया धमाका फिर हैट्रिक विकेट लेकर रचा इतिहास

Sikandar Raza क्रिकेट के 'सिकंदर' ने एक बार फिर अपने परफॉर्मेंस से फैन्स का दिल जीत लिया है. यही नहीं आईसीीस ने पोस्ट शेयक कर सिकंदर रजा के परफॉर्मेंस की तारीफ की है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Sikandar Raza का बड़ा कारनामा

Sikandar Raza : क्रिकेट के 'सिकंदर' ने इतिहास रच दिया है. दरअसल, जिम्बाब्वे के क्रिकेटर सिंकदर रजा (Sikandar Raza)ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के क्वालीफिकेशन (ICC Mens T20 World Cup Africa Region Qualifier 2023) मुकाबले में रवांडा (Rwanda vs Zimbabwe) के खिलाफ जिम्बाब्वे को 144 रनों से जीत मिली. इस मैच में सिकंदर रजा ने पहले बल्लेबाजी से धमाका किया तो वहीं गेंदबाजी से हैट्रिक विकेट लेकर तहलका मचा दिया. मैच में पहले जिम्बाब्वे ने बल्लेबाजी की, जिम्बाब्वे ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 215 रन बनाए जिसमें रजा ने 36 गेंद पर 58 रन की पारी खेली, अपनी पारी में सिकंदर ने 6 चौके और 4 छक्के लगाए.

यह भी पढ़ें: 'IPL 2024 Auction: रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट, हार्दिक पंड्या की हुई 'घर' वापसी

Advertisement

सिकंदर रजा की तूफानी पारी के दम पर जिम्बाब्वे ने 215 रन का स्कोर किया था. इसके बाद रवांडा की टीम 18.4 ओवर में 71 रन ही बना सकी . गेंदबाजी के दौरान रजा ने 3 गेंद पर 3 विकेट लेकर बवाल मचा दिया. रजा को उनके बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. 

Advertisement
Advertisement

सिकंदर रजा ने हासिल की 'हैट्रिक'
रवांडा की पारी में जो आखिरी 3 विकेट गिरे, वह लगातार 3 गेंद पर गिरे, रजा ने लगातार 3 गेंद पर 3 विकेट लेकर हैट्रिक पूरी की. टी-20 में पहली बार किसी जिम्बाब्वे पुरूष गेंदबाज ने हैट्रिक विकेट लेने का कमाल किया है. रवांडा के खिलाफ मिली इस जीत के कारण जिम्बाब्वे की अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में क्वालीफाई करने की संभावना बढ़ गई है. बता दें कि रजा की करिश्माई परफॉर्मेंस ने फैन्स का दिल जीत लिया है. इसके अलावा रजा ने एक खास रिकॉर्ड भी बना दिया है. इस साल टी-20 में रजा को यह छठी बार प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया है. ऐसा कर रजा ने कोहली की बराबरी कर ली है. कोहली ने भी टी-20 में इस साल 6 प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने में सफलता हासिल की है. 

Advertisement

पंजाब किंग्स ने किया रिटेन
आईपीएल रिटेंशन में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने सिकंदर रजा को रिटेन किया है. रजा का परफॉर्मेंस काफी शानदार रहा है. सिकंदर रजा की काबिलियत को देखते हुए पंजाब  किंग्स ने उन्हें रिटेन करने का फैसला किया है. 

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: धरती से पाताल तक आतंकियों का काल | Jammu Kashmir | NDTV India