TV स्टार सिद्धार्थ शुक्ला थे MS Dhoni के फैन, रिटायरमेंट पर कही थी दिल जीतने वाली बात

TV स्टार सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) के निधन से हर कोई शोक स्तंब्ध है, किसी को यकीन ही नहीं हो रहा है कि 40 साल के उम्र में कैसे एक होनहार एक्टर दुनिया से जा सकता है

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
TV स्टार सिद्धार्थ शुक्ला नहीं रहे

TV स्टार सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) के निधन से हर कोई शोक स्तंब्ध है, किसी को यकीन ही नहीं हो रहा है कि 40 साल के उम्र में कैसे एक होनहार एक्टर दुनिया से जा सकता है. सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से फिल्म जगत और टीवी जगत शोकाकुल है. क्रिकेट के दिग्गज ने सिद्धार्थ के निधन से दुखी है. सहवाग और हरभजन सिंह ने ट्वीट कर परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की है. कोई यकीन ही नहीं कर पा रहा है कि बिग बॉस' विजेता ने इस दुनिया को छोड़ दिया है. बात दें कि सिद्धार्थ शुक्ला एक शानदार एक्टर तो थे ही, बल्कि स्पोर्ट्स में भी रूची रखते थे. भारत ने टोक्यो ओलंपिक में मेडल जीतने का कमाल किया तो उन्होंने ट्वीट कर इसकी खुशी भी जाहिर की थी. इतना ही नहीं टोक्यो पैरालिंपिक में भारतीय खिलाड़ियों को परफॉर्मेंस को लेकर भी सिद्धार्थ ने ट्वीट कर रिएक्ट किया था. सिद्धार्थ का आखिरी ट्वीट भी पैरालिंपिक में भाग ले रहे खिलाड़ियों को ही समर्पित था. इन सबके अलावा टीवी एक्टर को क्रिकेट से विशेष लगाव था.

'जीवन कितना नाजुक है,' Sidharth Shukla के निधन पर Virendra Sehwag ने किया रिएक्ट

सिद्धार्थ के फेवरेट क्रिकेट एम एस धोनी (MS Dhoni) थे. जब पिछले साल 2020 में धोनी ने रिटायरमेंट लिया था तो सिद्धार्थ ने ट्वीट कर दिल जीतने वाली बात लिखी थी जिसने काफी सुर्खियां बटोरी थी. अब सिद्धार्थ के जाने के बाद धोनी को लेकर किया गया उनका पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है.

Advertisement

धोनी के रिटायरमेंट पर टीवी एक्टर ने लिखा था, 'बहुत सारे प्लेयर और कैप्टन हैं और होंगे लेकिन धोनी सिर्फ एक है. कोई दूसरा नहीं हो सकता. आपने हमेशा आगे आकर टीम का नेतृत्व किया है. आपने हमेशा टीम को जिताने के लिए खेला है और भारतीय क्रिकेट को एक नया आयाम दिया है. भारतीय क्रिकेट में हमेशा आपकी कमी महसूस होगी. टीम इंडिया में आपके योगदान के लिए #SDhoni & #Raina को बहुत- बहुत धन्यवाद.'

Advertisement
Advertisement

भारत Vs इंग्लैंड चौथा टेस्ट: कप्तान कोहली ने कही बड़ी बात, 'सभी हमारी टीम को हराना चाहते हैं'

Advertisement

सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) द्वारा किया गया यह ट्वीट खूब वायरल हुआ था. बता दें कि सिद्धार्थ आखिरी बार वेब सीरीज 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल' में दिखे थे, जिसमें उनकी एक्टिंग ने फैन्स का दिल जीत लिया था. वैसे, सिड वरूण धवन की फिल्म 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनियां' में काम किया था, जो उनकी पहली डेब्यू फिल्म थी. 

VIDEO: भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले चौथे टेस्ट मैच के बारे में आशीष नेहरा ने दी जानकारी. ​

Featured Video Of The Day
Moradabad Crime News: Holi में गले न लगाने पर गोली कांड की पूरी कहानी | UP News | Top News