'कार्बन कॉपी है...', यह बल्लेबाज है विश्व क्रिकेट का दूसरा 'विराट कोहली , इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज जोनाथन ट्रॉट ने बताया

Jonathan Trott on Virat Kohli: इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज जोनाथन ट्रॉट ने उस बल्लेबाज के बारे में अपनी राय दी है जिसकी बल्लेबाजी को देखकर उन्हें विराट कोहली की याद आती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Jonathan Trott react on Virat Kohli vs Shubman Gill:
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • जोनाथन ट्रॉट ने शुभमन गिल की तुलना विराट कोहली से की है
  • गिल ने एजबेस्टन टेस्ट में पहली पारी में दोहरा शतक और दूसरी में शतक लगाने में सफल रहे
  • ट्रॉट ने गिल की बल्लेबाजी को 'कोहली का कार्बन कॉपी' कहा
  • गिल ने इंग्लिश गेंदबाजों को मौका नहीं दिया और शुद्ध क्रिकेट शॉट्स खेले
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Jonathan Trott on Shubman Gill: इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज जोनाथन ट्रॉट (Jonathan Trott) ने उस खिलाड़ी के बारे में बात की है जिसकी बल्लेबाजी को देखकर उन्हें भारतीय दिग्गज विराट कोहली की याद आती है.  ट्रॉट ने शुभमन गिल को भारत का दूसरा 'विराट कोहली' करार दिया है (Jonathan Trott on Shubman Gill and Virat Kohli). बता दें कि एजबेस्टन टेस्ट मैच में शुभमन गिल ने कमाल की बल्लेबाजी की और पहली पारी में दोहरा शतक औऱ दूसरी पारी में शतक लगाने में सफल रहे.  ट्रॉट ने एजबेस्टन टेस्ट मैच में गिल की बल्लेबाजी को देखकर उन्हें कोहली का कार्बन कॉपी करार दिया है. 

इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज जोनाथन ट्रॉट ने शुभमन गिल को लेकर कहा, "मैं ईमानदारी से  उस पारी को देखकर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. मुझे याद नहीं आता कि उन्होंने इंग्लिश गेंदबाजों को एक भी मौका दिया हो,  जिस तरह से उन्होंने गियर बदला - बिना किसी रिस्क के, सिर्फ़ शुद्ध क्रिकेट शॉट लगाकर अपनी मर्जी से छक्के लगाए, वह कुछ खास था.

ट्रॉट ने आगे कहा, "आज, उन्होंने दिखाया कि वे कितने संपूर्ण बल्लेबाज हैं. इसने मुझे पिछले भारतीय नंबर चार की याद दिला दी, लगभग उस प्रतिभा की कार्बन कॉपी.  मुझे नहीं लगता कि वे इस दौरे पर अपने पहले दो टेस्ट मैचों में इससे बेहतर शुरुआत की कल्पना कर सकते थे.  ज़रूर, वे हेडिंग्ले में जीतना चाहते थे, लेकिन अब उम्मीद है कि वे यहां एक शानदार जीत दर्ज करेंगे."

Advertisement

बता दें कि भारत के पूर्व टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने भी गिल की पारी को लेकर पोस्ट शेयर किया, गिल ने शनिवार को पांच मैचों की सीरीज की चौथी पारी में कुल 500 से ज्यादा रन बनाते हुए करते हुए इंग्लैंड के मौजूदा दौरे का अपना लगातार दूसरा और तीसरा शतक बनाया. ऐसे में कोहली ने गिल को लेकर रिएक्ट किया और लिखा, ‘‘बहुत बढ़िया खेले ‘स्टार बॉय'। इतिहास में नाम लिखवाना शानदार है. आप इस सब के हकदार हैं. ''

Advertisement

गिल ने दूसरे टेस्ट की दोनों पारियों में 430 रन बनाए जो 1990 में लॉर्ड्स में भारत के खिलाफ ग्राहम गूच के 456 रन (333 और 123) के बाद एक मैच में बल्लेबाज द्वारा बनाया गया दूसरा सर्वोच्च स्कोर भी है.

Advertisement

गिल के शतक और केएल राहुल, ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा के अर्धशतकों की बदौलत भारत ने चौथे दिन अंतिम सत्र में अपनी दूसरी पारी छह विकेट पर 427 रन पर घोषित कर इंग्लैंड के सामने 608 रन का विशाल लक्ष्य रखा. (भाषा के इनपुट के साथ)

Advertisement
Featured Video Of The Day
IND vs ENG 2nd Test: Birmingham में Team India ने रचा इतिहास, Virat Kohli ने Tweet कर दी बधाई