'यह बकवास...', स्टीव स्मिथ ने किया स्लेज तो आग बबूला हो गए शुभमन गिल, बीच मैदान में दिया मुंहतोड़ जवाब, VIDEO

Shubman Gill vs Steve Smith, Australia vs India, 5th Test: सिडनी टेस्ट के पहले दिन ही स्टीव स्मिथ ने टीम इंडिया के युवा क्रिकेटर शुभमन गिल को अपना निशाना बनाया है. उन्होंने बीच मैदान में गिल पर स्लेज किया. जिसका युवा क्रिकेटर ने भी बखूबी जवाब दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
स्टीव स्मिथ ने शुभमन गिल को किया स्लेज

Shubman Gill vs Steve Smith, Australia vs India, 5th Test: सिडनी टेस्ट का रोमांच शुरू हो गया है. जैसा कि पहले ही संभावना जताई जा रही थी मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच क्रिकेट प्रेमियों को तीखी नोकझोंक देखने को मिल सकती है. ठीक वैसा ही हुआ है. बीच मैदान में स्टीव स्मिथ और शुभमन गिल के बीच जुबानी जंग देखने को मिली है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

स्मिथ ने गिल को कहा 'बुलशिट'

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि विपक्षी टीम के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ टीम इंडिया के युवा क्रिकेटर शुभमन गिल का ध्यान भंग करने के लिए लगातार उन्हें स्लेज कर रहे हैं. जिसका जवाब भारतीय बल्लेबाज ने भी बखूबी दिया. 

स्मिथ ने जब गिल को निशाना बनाते हुए कहा, 'यह बकवास है.' यानी स्मिथ के नजरों में गिल एक बकवास क्रिकेटर हैं. उसके जवाब में भारतीय युवा क्रिकेटर ने कहा, 'आप अपना समय लें स्मिथ. आपसे कोई कुछ नहीं कहता है.'

दोनों खिलाड़ियों के बातचीत के दौरान अचानक से मार्नस लाबुशेन की बीच में एंट्री होती है. वह गिल को निशाना बनाते हुए कहते हैं, 'हां, आप ऐसा करें.' बातचीत को ज्यादा बढ़ते देख हालांकि स्मिथ मैच की गंभीरता को समझ जाते हैं और कहते हैं, 'चलो खेलते हैं.'

सिडनी में अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए गिल 

रोहित शर्मा की जगह टीम में शामिल किए गए शुभमन गिल का बल्ला हालांकि सिडनी टेस्ट की पहली पारी में कुछ खास नहीं चला. तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी के लिए उतरे गिल ने कुल 64 गेंदों का सामना किया. इस बीच उन्हें शुरुआत भी अच्छी मिली, लेकिन उसे वह बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए. वह दो चौके की मदद से 20 रन बनाकर लियोन की गेंद पर विकेट के पीछे स्लिप में स्मिथ के हाथों लपके गए. 

यह भी पढ़ें- VIDEO: मिचेल स्टार्क की दनदनाती हुई गेंद ऋषभ पंत के हाथ से टकराई, जम गया खून का थक्का

Advertisement
Featured Video Of The Day
America में बर्फ़ के तूफ़ान की वजह Polar Vortex को समझिए | Snow Storm | Winter Storm Blair |US Storm
Topics mentioned in this article