Shubman Gill record in IPL: आईपीएल 2025 के 19वें मैच में गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया, गुजरात की जीत में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने करिश्मा किया और 4 विकेट लेने में सफल रहे. सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. वहीं दूसरी ओर गुजरात के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अर्धशतकीय पारी खेली और एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. गिल आईपीएल के इतिहास में गुजरात टाइटंस की जीत में सबसे ज्यादा अर्धशतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. गिल ने आईपीएल में ऐसा कारनामा कर गुजरात के लिए इतिहास रच दिया है. सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि उनके इस खास रिकॉर्ड के आस-पास कोई दूसरा खिलाड़ी भी नहीं है. गिल ने अबतक गुजरात की जीत के दौरान 13वीं बार 50 या उससे ज्यादा का स्कोर करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. गुजरात की जीत के दौरान 10 से ज्यादा बार 50 प्लस का स्कोर करने वाले गिल पहले बल्लेबाज हैं. शुभमन गिल ने अबकत 13 बार यह कारनामा गुजरात टाइटंस के लिए कर चुके हैं.
गुजरात टाइटंस के लिए जीत के दौरान सबसे ज़्यादा 50+ स्कोर
13* – शुभमन गिल (31 पारी)
3 – साई सुदर्शन (15 पारी)
3 – हार्दिक पांड्या (21 पारी)
3 – रिद्धिमान साहा (22 पारी)
2 – विजय शंकर (13 पारी)
2 – डेविड मिलर (24 पारी)
1 – जोस बटलर (3 पारी)
ऐसा करने वाले इकलौते बल्लेबाज
इसके अलावा गिल का यह आईपीएल करियर में यह 25वां 50+ स्कोर है, उन्होंने अबतक चार शतक और 21 अर्धशतक लगाए हैं. गिल आईपीएल इतिहास में 25 साल की उम्र तक सबसे ज्यादा 50+ स्कोर करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. अबतक 25 साल की उम्र तक गिल ने आईपीएल में 25, पचास + स्कोर करने में सफलता हासिल कर ली है. बता दें कि गिल ने 2018 (19 साल की उम्र में) में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के लिए अपना आईपीएल करियर शुरू किया .
वहीं, दूसरी ओर गिल 26 साल की उम्र से पहले 3000 से ज़्यादा रन बनाने वाले इकलौते खिलाड़ी भी हैं, अबतक गिल ने 107 मैचों में 38.20 की औसत से 3362 रन बनाए हैं. आईपीएल इतिहास में 25 साल की उम्र में सबसे ज़्यादा रन बनाने वालों की सूची में दूसरे नंबर पर ऋषभ पंत हैं, जिन्होंने 98 मैचों में 2838 रन बनाए हैं. गिल के नाम आईपीएल इतिहास में सबसे कम उम्र में तीन और चार शतक लगाने का रिकॉर्ड भी है. किसी भी अन्य बैटर ने 26 साल की उम्र से पहले 2 शतक से अधिक शतक नहीं लगाए हैं.