'हर कप्तान का सपना है...', ओवल में जीत पर शुभमन गिल के बयान ने विश्व क्रिकेट में मचाई खलबली

Shubman Gill Statement on Win vs ENG 5th Test: इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट जीतकर टीम इंडिया ने 2 - 2 से सीरीज बराबर किया, शुभमन गिल ने जीत पर बड़ा बयान दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Shubman Gill Statement on Win Oval Test IND vs ENG 5th Test
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने मोहम्मद सिराज को हर कप्तान का सपना बताया और उनकी क्षमता की प्रशंसा की
  • इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई
  • गिल ने इस सीरीज में 754 रन बनाए और चार शतक लगाकर भारत के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी साबित हुए
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Shubman Gill on Team India Win Oval Test vs ENG 5th Test: भारतीय कप्तान शुभमन गिल का मानना है कि मोहम्मद सिराज जैसी क्षमता और कौशल वाला गेंदबाज हर कप्तान का सपना होता है. गिल ने साथ ही 2-2 की बराबरी को इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैच की सीरीज में दिखाए गए क्रिकेट के स्तर का ‘सही दिशा' करार दिया. सीरीज में 754 रन और चार शतक के साथ भारत के सीरीज के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे गिल ने सिराज की जमकर तारीफ की जिनके द ओवल में मैच में नौ विकेट की बदौलत भारत ने जीत दर्ज की और सीरीज बराबर की.

कप्तान शुभमन गिल ने जीत पर कहा (Shubman Gill on Win Oval Test vs ENG)

गिल ने कहा, ‘‘जब आपके पास सिराज और प्रसिद्ध जैसे गेंदबाज हों तो कप्तानी आसान लगती है. मुझे लगता है कि आज हमने जिस तरह से प्रतिक्रिया दी वह शानदार थी. हमें पूरा विश्वास था, कल भी, हमें पता था कि वे दबाव में हैं.'' गिल ने कहा, ‘‘हम यह सुनिश्चित करना चाहते थे कि यह पूरी सीरीज में हो. यह बहुत ही संतोषजनक रहा, मेरा लक्ष्य इस श्रृंखला में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बनना था और वहां तक पहुंचना बहुत संतोषजनक है. यह हमेशा तकनीकी और मानसिक रूप से चीजों को सुलझाने का मामला होता है, ये आपस में जुड़े हुए हैं.''

इस सीरीज में एक बल्लेबाज के रूप में अपनी परिपक्वता के बारे में गिल ने स्वीकार किया कि यह संतोषजनक था. छह हफ्तों की सीरीज से मिली सीख के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘हम कभी हार नहीं मानते.''

Advertisement

गिल ने मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान माइकल आथर्टन से कहा, ‘‘सिराज किसी भी कप्तान का सपना है. उन्होंने हर गेंद और हर स्पैल में अपना सब कुछ झोंक दिया. 2-2 की बराबरी एक उचित प्रतिबिंब है. यह दर्शाता है कि दोनों टीम कितने जोश से भरी थीं और उन्होंने कितना अच्छा खेला.'' कप्तान ने तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की भी तारीफ की जिन्होंने मैच में आठ विकेट लिए. वह हालांकि थोड़े महंगे साबित हुए.

Advertisement

भारत ने ओवल टेस्ट जीतकर रचा इतिहास

भारत ने ओवल टेस्ट मैच जीतकर इतिहास रच दिया है. भारतीय टीम ने विदेशी दौरे  5 टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान पहली बार पांचवां टेस्ट मैच जीतने का कमाल कर दिखाया है. भारत के 93 साल के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा कमाल पहली बार हुआ है. बता दें कि पांचवें टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को 374 रनों का टारगेट दिया था. 

Advertisement

(भाषा के इनपुट के साथ)

Featured Video Of The Day
SSC Protest: DOPT मंत्री के साथ Meeting में SSC Chairman को क्या बोला? l Abhinay Sharam l Rakesh Yadav
Topics mentioned in this article