शुभमन गिल के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड, कैसे बनेंगे 'भविष्य' के कप्तान?

Shubman Gill, Punjab vs Karnataka: शुभमन गिल के नाम रणजी ट्रॉफी में एक अनचाहा शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. उनकी अगुवाई में पंजाब की टीम रणजी कक्रिकेट में महज 55 रनों पर ढेर हो गई है. जो एक पारी में उसका दूसरा सबसे छोटा स्कोर है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Shubman Gill

Shubman Gill, Punjab vs Karnataka: टीम इंडिया के नवनिर्वाचित वनडे उप-कप्तान शुभमन गिल के नाम रणजी ट्रॉफी में एक अनचाहा शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. दरअसल, इंटरनेशनल लेवल पर टेस्ट क्रिकेट में बुरी तरह से फ्लॉप होने के बाद भारतीय खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में शिरकत करने के लिए कहा गया है. जहां 25 वर्षीय गिल पंजाब की अगुवाई कर रहे हैं. उनकी कप्तानी में पंजाब की टीम कर्नाटक के खिलाफ महज 55 रनों पर ढेर हो गई है, जो पिछले 46 सालों में पंजाब का रणजी टूर्नामेंट के एक पारी में दूसरा सबसे छोटा स्कोर है.  

कर्नाटक से पहले पंजाब की टीम साल 1978 में हरियाणा खिलाफ केवल 42 रनों पर ढेर हो गई थी. उसके बाद अब जाकर वह 55 रनों पर ऑलआउट हुई है. पंजाब का घरेलू क्रिकेट में तीसरा सबसे छोटा स्कोर 59 रनों का है. साल 2012 में मुंबई के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए पंजाब के बल्लेबाज मैदान में पूरी तरह असहाय नजर आए थे. नतीजा ये रहा कि पूरी टीम 60 रनों के आंकड़े को भी छू नहीं पाई थी. 

रणजी ट्रॉफी में पंजाब के तीन सबसे छोटे स्कोर 

42 रन - बनाम हरियाणा - 1978
55 रन - बनाम कर्नाटक - 2025
59 रन - बनाम मुंबई - 2012

Advertisement

केवल दो बल्लेबाजों ने छुआ दहाई का आंकड़ा 

जारी रणजी ट्रॉफी सीजन के ग्रुप सी का एक मुकाबला आज (23 जनवरी 2025) से पंजाब और कर्नाटक के बेंगलुरु में खेला जा रहा है. जहां टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की पूरी टीम पहली पारी में महज 55 रनों पर ढेर हो गई है. टीम के लिए केवल दो बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू सके. जिसमें रमनदीप सिंह (16) के अलावा मयंक मार्कण्डे (12) का नाम शामिल है. 

Advertisement

वासुकी कौशिक ने चटकाए चार विकेट 

कर्नाटक की तरफ से पंजाब के खिलाफ सबसे सफल गेंदबाज वासुकी कौशिक रहे. जिन्होंने 11 ओवरों में महज 16 रन खर्च करते हुए चार विकेट चटकाए. उनके अलावा अभिलाष शेट्टी तीन, प्रसिद्ध कृष्णा दो और यशोवर्धन परंतप एक विकेट प्राप्त करने में कामयाब रहे. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- VIDEO: रोहित शर्मा, यशस्वी और शुभमन का फ्लॉप प्रदर्शन घरेलू क्रिकेट में भी जारी, जानें कौन कितना रन बनाकर हुआ आउट

Advertisement
Featured Video Of The Day
Murshidabad पहुंचे Bengal के Governor CV Bose, पीड़ितों से की मुलाकात | Violence | Mamata Banerjee
Topics mentioned in this article