IND vs NZ: 'उन्हें टीवी पर देखता था और अब...', शुभमन गिल ने विराट कोहली को लेकर दिया बड़ा बयान

Shubman Gill Big Statement on Virat Kohli, शुभमन गिल ने विराट कोहली को लेकर रिएक्ट किया है. कोहली को लेकर कहा है कि अपने बचपन के हीरो को बल्लेबाजी करते हुए देखना

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Shubman Gill reaction viral on Virat Kohli

Shubman Gill on Virat Kohli: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर खिताब जीत लिया. भारतीय टीम ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने में सफलता हासिल की है, चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने के बाद शुभमन गिल ने विराट कोहली को लेकर रिएक्ट किया है. कोहली को लेकर कहा है कि अपने बचपन के हीरो को बल्लेबाजी करते हुए देखना उनके करियर का सबसे गोल्डन मोमेंट हैं. मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए गिल ने कहा कि, बचपन में जिस खिलाड़ी की बल्लेबाजी टीवी पर देखा करता था. उस खिलाड़ी के साथ खेलना सपने के सच होने जैसा है. 

कोहली को लेकर क्या बोले शुभमन गिल (Shubman Gill on Virat Kohli)

गिल ने  कोहली को लेकर भी बात की और कहा कि, उन्हें टीवी पर देखना और उनके खिलाफ़ खेलना और जिस तीव्रता के साथ वे खेलते हैं उसे देखना अद्भुत है और मुझे लगता है कि यह हमें बताता है कि खेल क्या है. वे अपना सब कुछ दे रहे हैं और यही एकमात्र चीज़ है जिसके बारे में वे मैदान के बाहर भी बात करते हैं.  आप जानते हैं, जब आप मैदान पर खेल रहे होते हैं तो अपना सब कुछ दे रहे होते हैं और उनका इस तरह से अपने शब्दों पर खरा उतरना अद्भुत है. "

इसके अवावा गिल ने रोहित शर्मा को लेकर भी बात की है. रोहित को लेकर गिल ने कहा कि, उनके साथ बल्लेबाजी करना उनके करियर का सबसे यादगार पल है. 

Advertisement

गिल के की रोहित की जमकर तारीफ (Shubman Gill on Rohit Sharma)

शुभमन गिल ने रोहित को लेकर कहा, " कमाल का अहसास है, मैं ज़्यादातर समय रोहित भाई की बल्लेबाज़ी का लुत्फ़ उठाता रहा हूं. हम एक-दूसरे से बात करते रहे और यह साझेदारी हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण थी. उन्होंने मुझसे कहा कि इससे कोई फ़र्क नहीं पड़ता कि आप कितनी गेंद खेल रहे हैं. बस स्कोरबोर्ड को देखते रहिए और आपको अंत तक खेलना है.  निश्चित रूप से यह बहुत संतोषजनक था, हम 2023 में खेले गए आखिरी मैच में चूक गए थे. यह जीतना एक अवास्तविक एहसास है, इंग्लैंड के खिलाफ़ वनडे से शुरू करके लगातार 8 वनडे जीतना एक अद्भुत एहसास है."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top 50 Headlines: Pahalgam Terror Attack | Indus Water Treaty | Jammu Kashmir | Pakistan | PM Modi