IND vs ENG: एजबेस्टन में शुभमन गिल के बल्ले से हुई रिकॉर्ड्स की बरसात, गावस्कर-विराट कोहली के खास क्लब में हुए शामिल

Shubman Gill Century IND vs ENG 2nd Test: गिल ने कप्तान के रूप में अपने पहले दो टेस्ट मैचों में लगातार शतक बनाए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Shubman Gill Century in vs ENG 2nd Test
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शतक जड़ा.
  • गिल का यह शतक सीरीज में उनका लगातार दूसरा शतक है.
  • शुभमन गिल ने अपनी पारी में कुल 12 चौके लगाए.
  • वह SENA देशों में कप्तान के रूप में लगातार दो टेस्ट मैचों में शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय बने.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Shubman Gill Century Record vs ENG 2nd Test: कप्तान शुभमन गिल ने शानदार शतक (Shubman Gill Record vs England) बनाया जबकि यशस्वी जायसवाल शतक से चूक गए. भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन बुधवार को 5 विकेट पर 310 रन बनाने के लिए कड़ी मेहनत की. गिल (114 रन, 216 गेंद) पर नाबाद हैं. गिल का यह सीरीज में लगातार दूसरा शतक था, इससे पहले उन्होंने हेडिंग्ले में 147 रन बनाए थे. वह उन उम्दा भारतीय कप्तानों में से एक हैं जिन्होंने कप्तान के रूप में अपने पहले दो टेस्ट मैचों में लगातार शतक बनाए हैं. उन्होंने 199 गेंदों पर शतक बनाया. गिल ने कुल 12 चौके लगाए.

एजबेस्टन में शुभमन गिल के बल्ले से शतक के बाद रिकॉर्ड्स की लगी झड़ी.

SENA (South Africa, England, New Zealand, Australia) देशों में कप्तान के रूप में शुभमन गिल ने बतौर कप्तान लगातार दो टेस्ट मैचों में शतक लगाकर यह स्थान हासिल किया है.

SENA देशों में भारत के कप्तानों द्वारा सबसे अधिक टेस्ट शतक

1. विराट कोहली – 7 शतक
2. मोहम्मद अज़हरुद्दीन – 5 शतक
3. शुभमन गिल – 2 शतक (नॉटआउट)

इंग्लैंड के खिलाफ लगातार दो टेस्ट में शतक लगाने वाले भारतीय कप्तान

शुभमन गिल तीसरे ऐसे भारतीय कप्तान बने हैं जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ लगातार दो टेस्ट मैचों में शतक जमाए हैं. उनसे पहले ये उपलब्धि इन दो दिग्गजों ने हासिल की थी:

Advertisement

1. विजय हज़ारे – दिल्ली और ब्रेबॉर्न (1951-52)
2. मोहम्मद अज़हरुद्दीन – लॉर्ड्स और ओल्ड ट्रैफर्ड (1990)
3. शुभमन गिल – 2024-25 सीरीज

Advertisement

IND vs ENG टेस्ट सीरीज में लगातार तीन टेस्ट मैचों में शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी

1. मोहम्मद अज़हरुद्दीन (1984-85)
2. दिलीप वेंगसरकर (1985-86)
3. राहुल द्रविड़ (2002)
4. राहुल द्रविड़ (2008-2011)
5. शुभमन गिल (2024-25)

शुभमन गिल अब इस खास लिस्ट में शामिल हो चुके हैं, जो इंग्लैंड के खिलाफ तीन लगातार टेस्ट में शतक जड़ने वाले गिने-चुने खिलाड़ियों में से एक हैं.

Advertisement

भारत की कप्तानी करते हुए पहले दो टेस्ट में शतक लगाने वाले खिलाड़ी

1. विराट कोहली – 3 शतक
2. विजय हज़ारे
3. सुनील गावस्कर
4. शुभमन गिल

गिल ने कप्तानी की शुरुआत में ही अपने प्रदर्शन से यह साबित कर दिया है कि वे आगे चलकर भारत के सफलतम कप्तानों में से एक बन सकते हैं. दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में अभी गिल नाबाद हैं और गिल आगे रन बनाते हैं तो ये और भी कारनामा अपने नाम कर सकते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines: PM Modi Ghana Visit | Bihar Elections | Meghalaya Murder Mystery | Weather Update