Shubman Gill: "मैं उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया हूं...", बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले गिल के बयान ने मचाई हलचल

Shubman Gill on Test cricket, भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन घरेलू टेस्ट मैचों के बाद साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में पांच मैचों की सीरीज खेलनी है. उससे पहले भारतीय टीम, बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज सितंबर में खेलेगी. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Shubman Gill react on his Performance in Test Cricket

Shubman Gill big Statement on Test Cricket: भारत  के दिग्गज बल्लेबाज शुभमन गिल का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो यह कहते हुए नजर आए हैं कि वो टेस्ट में अभी भी उम्मीदों पर खड़े नहीं उतर पाएंगे. बता दें कि गिल ने टेस्ट में अ्पने करियर में गिल ने अबतक 25 मैच खेले हैं और इस दौरान 1492 रन बनाए हैं. टेस्ट में गिल के नाम 4 शतक और 6 अर्धशतक शामिल है. बता दें कि गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में 452 रन बनाए थे. गिल हाल के समय में खासकर टेस्ट में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. इसके बाद भी गिल को लगता है कि वो अभी भी उम्मीदों पर खड़ा नहीं उतर पाएं हैं.

गिल ने ईएसपीएन के साथ बात करते हुए इस बारे में बात की और कहा, "हां, निश्चित रूप से, मैं अभी तक अपनी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया हूं..लेकिन हमारे सामने लगातार दस टेस्ट मैच हैं. इसलिए उम्मीद है कि इन दस टेस्ट मैचों के बाद मैं अपनी उम्मीदों पर खरा उतर पाऊंगा."  गिल ने खुलासा किया कि उन्होंने टीम प्रबंधन से नंबर 3 पर भेजने का अनुरोध किया क्योंकि प्रथम श्रेणी क्रिकेट में यह उनकी पसंदीदा पोजीशन थी. बता दें कि शुभमन गिल इस समय  इंडिया ए टीम के कप्तान के रूप में दलीप ट्रॉफी खेल रहे हैं.

गिल को भारतीय क्रिकेट का अगला सुपरस्टार माना जाता है. यही कारण है कि उनके ऊपर बेहतरीन परफॉर्मेंस करने का दबाव है. बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में गिल पर नजर रहेगी. बता दें कि शुभमन गिल को टेस्ट में उपकप्तान नियुक्त किया गया है. 

Advertisement

बता दें कि भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन घरेलू टेस्ट मैचों के बाद साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में पांच मैचों की सीरीज खेलनी है. उससे पहले भारतीय टीम, बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज सितंबर में खेलेगी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: क्यों Pakistan रोज़ तोड़ रहा सीजफायर? | NDTV India | Ground Report
Topics mentioned in this article