Shubman Gill: हसन महमूद की घातक गेंदबाज़ी, शून्य पर ऐसे पवेलियन लौटे शुभमन गिल

Shubman Gill Duck vs BAN 1st Test: बांग्लादेश के लिए टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनने का फैसला सही साबित होता हुआ दिखाई दे रहा है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
IND vs BAN 1st Test

Shubman Gill dismissed on duck by Hasan Mahmud: बांग्लादेश ने गुरुवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम में टेस्ट सीरीज के पहले मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही और कप्तान रोहित (19 गेंद 6 रन) के रूप में टीम को पहला झटका लगा, उसके बाद तीसरे नंबर पर शुभमन गिल बल्लेबाज़ी करने के लिए आये और 8 गेंद खेलकर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. हसन महमूद ने गिल को भी विकेट के पीछे लिटन दास के हाथों लपकवाया. 

दोनों टीमों के बीच अब तक 13 टेस्ट मैच हुए हैं, जिसमें भारत को 11 में जीत मिली है, जबकि बांग्लादेश दो मैच ड्रॉ करवाने में सफल रहा है. यह बांग्लादेश का सिर्फ़ तीसरा भारतीय दौरा है. भारत ने अपनी जमीन पर बांग्लादेश के ख़िलाफ़ तीन टेस्ट मैच खेले हैं और उन्हें तीनों में जीत हासिल हुई है. हाल ही में पाकिस्तान को पाकिस्तान में हराकर आ रही बांग्लादेशी टीम भारत में भी अपने रिकॉर्ड को सुधारना चाहेगी.  

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: आतंकवाद के खिलाफ भारत का बड़ा फ़ैसला, पाक सामानों के आयात पर लगाया प्रतिबंध