Shubman Gill: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले शुभमन गिल ने बाबर आजम को दिया बड़ा झटका, खत्म की बादशाहत

Shubman Gill Surpass Babar Azam: भारत के उप कप्तान शुभमन गिल हाल ही में संपन्न घरेलू सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ दमदार प्रदर्शन की बदौलत बुधवार को जारी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की नवीनतम वनडे रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में पाकिस्तान के बाबर आजम को पछाड़कर शीर्ष पर पहुंच गए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Shubman Gill: शुभमन गिल ने खत्म की बाबर आजम की बादशाहत

ICC ODI Ranking 2025, Shubman Gill: भारत के उप कप्तान शुभमन गिल हाल ही में संपन्न घरेलू सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ दमदार प्रदर्शन की बदौलत बुधवार को जारी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की नवीनतम वनडे रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में पाकिस्तान के बाबर आजम को पछाड़कर शीर्ष पर पहुंच गए. आईसीसी ने कराची में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले के साथ आठ टीम की चैंपियन्स ट्रॉफी की शुरुआत से ठीक पहले नवीनतम रैंकिंग जारी की.

आईसीसी ने कहा,"भारत के दाएं हाथ के बल्लेबाज शुभमन गिल पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम को पछाड़कर दुनिया के शीर्ष रैंकिंग वाले वनडे बल्लेबाज बन गए हैं."

गिल ने घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज में दो अर्द्धशतक और एक शतक बनाया था जिससे भारत ने सीरीज 3-0 से अपने नाम की. यह सलामी बल्लेबाज एक स्थान के फायदे से नंबर एक पर काबिज हो गया है. गिल के 796 रेटिंग अंक हैं जबकि बाबर के 773 अंक हैं.

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 761 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है जबकि दक्षिण अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन और न्यूजीलैंड के डेरिल मिशेल क्रमशः चौथे और पांचवें पायदान पर हैं.

आईसीसी ने कहा,"चैंपियन्स ट्रॉफी की शुरुआत से ठीक पहले रैंकिंग में शीर्ष पर यह एक बड़ा बदलाव है और अब यह देखना दिलचस्प होगा कि पाकिस्तान तथा दुबई में आठ टीम के टूर्नामेंट के दौरान आने वाले हफ्तों में क्या होगा."

आईसीसी ने कहा,"यह दूसरी बार है जब गिल ने वनडे क्रिकेट में नंबर एक रैंकिंग हासिल की है. भारतीय बल्लेबाज ने 2023 में भी आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप के बीच में बाबर को पीछे छोड़ते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया था."

Advertisement

इस बीच श्रीलंका के महेश तीक्षणा ने गेंदबाजों की वनडे रैंकिंग में अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान को पछाड़कर शीर्ष स्थान हासिल कर लिया. श्रीलंका चैंपियन्स ट्रॉफी में नहीं खेल रहा लेकिन हाल ही में तीक्षणा के चार विकेट की बदौलत उसने दो मैच की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से हराया था.

तीक्षणा के 680 रेटिंग अंक हैं जबकि उनके बाद दूसरे स्थान पर राशिद, तीसरे पर नामीबिया के बर्नार्ड स्कोल्ट्ज, चौथे पर भारत के कुलदीप यादव और पांचवें स्थान पर पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी हैं. तीक्षणा और राशिद के बीच हालांकि सिर्फ 11 अंक का अंतर है और अफगानिस्तान का स्पिनर चैंपियन्स ट्रॉफी के दौरान एक बार फिर शीर्ष स्थान हासिल करने को बेताब होगा.

Advertisement

अफगानिस्तान के अनुभवी खिलाड़ी मोहम्मद नबी शीर्ष रैंकिंग वाले ऑलराउंडर बने हुए हैं. उनके बाद सिकंदर रजा, अजमतुल्लाह उमरजई, मेहदी हसन मिराज और राशिद का नंबर आता है.

यह भी पढ़ें: Champions Trophy: चौंतरफा आलोचना के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का यू-टर्न, अब भारतीय झंडे को लेकर लिया ये फैसला

Advertisement

यह भी पढ़ें: "वो क्या इंडिया से खेलता है..." पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी ने सैम अयूब को 'VVIP ट्रीटमेंट ' मिलने पर उठाए सवाल

Featured Video Of The Day
Delhi के Ramlila Maidan की कहानी जहां चमके कई सितारे , कई सूरज डूबे | NDTV Originals | Delhi CM
Topics mentioned in this article