'भारी भरकम' बैटर कॉर्नवाल कर रहे थे बैटिंग , तभी डांस करने लगे शुभमन गिल, देखकर कोहली का रहा ऐसा रिएक्शन, Video

Shubman Gill dance video viral, पहले टेस्ट मैच के पहले दिन जहां अश्विन ने इतिहास रचा तो वहीं मैच के दौरान शुभमल गिल के डांस ने भी महफिल लूटने का काम किया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
गिल के डांस ने लूटी महफिल

Shubman Gill Dance video viral: रविचंद्रन अश्विन (Ashwin)की अगुवाई में गेंदबाजों के प्रभावशाली प्रदर्शन से भारत (IND vs WI 1st Test) ने दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट के शुरुआती दिन बुधवार को चाय के विश्राम के बाद वेस्टइंडीज की पहली पारी 150 रन पर समेट दी. अश्विन ने 24.3 ओवर में 60 रन देकर पांच विकेट लिये, उन्हें वामहस्त स्पिनर रविंद्र जडेजा का अच्छा साथ मिला जिन्होंने 14 ओवर में 26 रन पर तीन विकेट लिये। तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज को एक-एक सफलता मिली है,जिसके बाद भारत ने अपनी पहली पारी में अबतक पहले दिन 23 ओवर में 80 रन बना लिए हैं. क्रीज पर यशस्वी जायसवाल 40 और रोहित शर्मा 30 रन बनाकर नाबाद हैं. बता दें कि मैच में अबतक जहां अश्विन की फिरकी ने कमाल किया है तो वहीं दूसरी ओर मैच के दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसने सुर्खियां बटोर लिया. 

दरअसल, जब वेस्टइंडीज की पारी चल रही थी और क्रीज पर वेस्टइंडीज के भारी भरकम क्रिकेटर रहकीम कॉर्नवाल (Rahkeem Cornwall) मौजूद थे. जब आखिरी जोड़ी के रूप में कॉर्नवाल और जोमेल वारिकन क्रीज पर मौजूद थे, तो उस समय 63 ओवर खत्म हुआ थे शुभमन गिल का अलग अंदाज देखने को मिला. हुआ ये कि 63 ओवर के बाद जब ब्रेक हुआ तो गिल (Gill) अपने ही अंदाज में क्रीज पर ठुमकने लगे, वहीं, विराट (Virat kohli) भी गिल के अंदाज को देखकर मस्ती करते नजर आए. हालांकि कोहली सिर्फ गिल के डांस के देख रहे थे और मंद ही मंद मुस्कुरा रहे थे. 

Advertisement

दोनों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है वहीं, भारी भरकम बल्लेबाज कार्नवाल दोनों खिलाड़ियों की इस मस्ती भरे अंदाज को नजरअंदाज करने की कोशिश में नजर आए थे.  बता दें कि मैच में अश्विन ने टेस्ट पारी में 33वीं बार पांच विकेट लिये और उन्होंने इस दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट क्रिकेट (टेस्ट, एकदिवसीय और टी20 अंतरराष्ट्रीय में मिला कर) में 700 विकेट पूरे किये, वह अनिल कुंबले (956) और हरभजन सिंह (711) के बाद इस उपलब्धि को हासिल करने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज है. अश्विन के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 271 मैच और 351 पारी में 702 विकेट हो गये है जिसमें से उन्होंने 479 विकेट टेस्ट में चटकाये है.

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* WI vs IND, 1st Test: आर. अश्विन का "सुपर से ऊपर" कारनामा, कौन तोड़ पाएगा आखिर इस रिकॉर्ड को
* WI vs IND, 1st Test: जायसवाल ने सचिन को पीछे छोड़ा, करियर के आगाज के साथ ही बनाया यह स्पेशल रिकॉर्ड

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack के बाद पीछे नहीं हटे पर्यटक, 14 हजार फीट की ऊंचाई से कुछ यूं की 'Strike'