- शुभमन गिल ने इंग्लैंड दौरे पर 696 रन बनाकर विदेशी टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने का नया रिकॉर्ड बनाया.
- पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का 1971 में वेस्टइंडीज दौरे पर 774 रन बनाने का रिकॉर्ड अभी भी शीर्ष स्थान पर है.
- विराट कोहली ने 2014 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 692 रन बनाकर विदेशी टेस्ट सीरीज में दूसरे स्थान पर कब्जा किया था.
Shubman Gill, India vs England: भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान शुभमन गिल ने विराट कोहली का एक बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है. दरअसल, इंग्लैंड दौरे से पहले विदेशी जमीं पर एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर के नाम दर्ज है. जिन्होंने साल 1971 में वेस्टइंडीज दौरे पर 774 रन बनाए थे. उसके बाद 692 रनों के साथ विराट कोहली दूसरे पायदान पर काबिज थे. किंग कोहली ने साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर यह करिश्माई पारी खेली थी. मगर गिल ने इंग्लैंड के साथ जारी सीरीज में 696* रन बनाते हुए उन्हें पीछे छोड़ दिया है. अब भारतीय टीम की तरफ से एक टेस्ट सीरीज में किसी विदेशी दौरे पर सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे भारयीय बल्लेबाज शुभमन गिल हैं.
इन तीनों धुरंधरों के बाद चौथे स्थान पर पूर्व बल्लेबाज दिलीप सरदेसाई का नाम आता है. जिन्होंने साल 1971 में वेस्टइंडीज दौरे पर अपने बल्ले की जमकर चमक बिखेरी थी. उस दौरान उन्होंने 642 रन बनाए थे.
विदेशी दौरे पर एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी
774 रन - सुनील गावस्कर - भारत का वेस्टइंडीज दौरा साल 1971
696* रन - शुभमन गिल - भारत का इंग्लैंड दौरा साल 2025
692 रन - विराट कोहली - भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा साल 2014
642 रन - दिलीप सरदेसाई - भारत का वेस्टइंडीज दौरा साल - 1971
मैनचेस्टर में 78 रन बनाकर नाबाद हैं शुभमन गिल
भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर में खेला जा रहा है. जहां चौथे दिन की समाप्ति के बाद शुभमन गिल 167 गेंद में 78 रन बनाकर नाबाद हैं. उनका बखूबी साथ सलामी बल्लेबाज केएल राहुल दे रहे हैं. जो 210 गेंद में 87 रन बनाकर नाबाद हैं. स्टंप तक दूसरी पारी में भारतीय टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए हैं. अभी भी ब्लू टीम मेजबान टीम की पहली आधार के पर 137 रनों से पीछे है. आखिरी दिन का खेल शेष बचा हुआ है. भारतीय टीम के पास मैनचेस्टर में चौथा मुकाबला ड्रॉ कराने का सुनहरा मौका है.
यह भी पढ़ें- धवन और पठान के करिश्माई पारी पर फर्ग्यूसन ने फेर दिया पानी, इंडिया चैंपियंस को मिली शिकस्त