IND vs ZIM: "हम जानते हैं कि अगर", ज़िम्बाब्वे के खिलाफ जीत के बाद कप्तान गिल का बड़ा बयान

Shubman Gill on Win Over Zimbabwe: तीसरे टी20 मुकाबले में भारत ने ज़िम्बाब्वे को 23 रन से हराया

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Shubman Gill After win vs Zimbabwe

Shubman Gill on Win Over Zimbabwe: कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) के अर्धशतक के बाद वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) के फिरकी के जादू से भारत ने जिंबाब्वे के खिलाफ तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में बुधवार को यहां 23 रन की जीत के साथ पांच मैच की श्रृंखला में 2-1 की बढ़त बनाई. भारत के 183 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जिंबाब्वे की टीम ऑफ स्पिनर सुंदर (15 रन पर तीन विकेट) के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के सामने छह विकेट पर 159 रन ही बना सकी. आवेश खान ने 39 रन देकर दो जबकि खलील अहमद ने 15 रन देकर एक विकेट चटकाया. डियोन मायर्स (49 गेंद में नाबाद 65 रन, सात चौके, एक छक्का) ने करियर का पहला अर्धशतक जड़ा लेकिन जिंबाब्वे को जीत नहीं दिला सके.

जीत के बाद कप्तान गिल ने कहा 

ये बहुत अच्छा लग रहा है, यह हमारे लिए एक महत्वपूर्ण खेल था, जिस तरह से हमने बल्ले और गेंद से शुरुआत की वह अच्छा था. विकेट थोड़ा डबल-पेस्ड था, कुछ गेंदें ग्रिप कर रही थीं और लेंथ बॉल को हिट करना आसान नहीं था, यही बात हमने अपने गेंदबाजों से चर्चा की. हम जानते हैं कि अगर विकेट में कुछ है, तो यह नई गेंद से और अधिक होगा, और जैसे-जैसे गेंद पुरानी होती जाएगी, रन बनाना थोड़ा आसान होता जाएगा. हर कोई योगदान दे रहा है और यह एक अच्छा संकेत है.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Sanjay Yadav को लेकर Tejashwi-Rohini में मतभेद है? Lalu Yadav | Bihar Politics