Shubham Khajuria: जम्मू -कश्मीर के खिलाड़ी का धमाका, रणजी ट्रॉफी में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने

Shubham Khajuria, जम्मू -कश्मीर  के शुभम खजूरिया ने दोहरा शतक ठोककर रणजी ट्रॉफी में इतिहास रच दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Shubham Khajuria

Jammu kashmir Shubham Khajuria : रणजी ट्रॉफी में इतिहास रचा गया है. महाराष्ट्र के खिलाफ मैच में जम्मू -कश्मीर  के शुभम खजूरिया ने दोहरा शतक ठोककर भारतीय क्रिकेट में अपनी पहचान बना ली है. रणजी ट्रॉफी के इतिहास में जम्मू-कश्मीर के लिए दोहरा शतक लगाने वाले  खजूरिया तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले ऐसा कारनामा जम्मू-कश्मीर के लिए अश्वनी गुप्ता, कवलजीत सिंह ने किया था. अश्वनी गुप्ता  ने दो बार रणजी ट्रॉफी में दोहरा शतक लगाने का कमाल किया था. 

रणजी ट्रॉफी में जम्मू-कश्मीर की ओर से दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज  (Double centurions for J&K in Ranji Trophy)

अश्वनी गुप्ता - ऊना में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ नाबाद 210 रन, 1995
कवलजीत सिंह - दिल्ली में सर्विसेज के खिलाफ 206 रन, 2001
अश्वनी गुप्ता - जमशेदपुर में बिहार के खिलाफ नाबाद 203 रन, 2002
शुभम खजूरिया- महाराष्ट्र के खिलाफ, श्रीनगर में, 255 रन

22 साल के रणजी में किसी जम्मू-कश्मीर के खिलाड़ी ने दोहरा शतक लगाया है. 

बता दें कि 22 साल के बाद जम्मू-कश्मीर के बल्लेबाज ने रणजी ट्रॉफी में दोहरा शतक लगाने का कमाल किया है. आखिरी बार 2002 में अश्वनी गुप्ता ने बिहार के खिलाफ 203 रनों की नाबाद पारी खेली थी. महाराष्ट्र के खिलाफ मैच की बात करें तो शुभम ने 353 गेंदों पर 255 रनों की पारी खेली.

Advertisement

जम्मू -कश्मीर के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज

ऐसा कर शुभम ऱणजी ट्रॉफी में जम्मू -कश्मीर के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. अपनी इस ऐतिहासिक पारी में खजूरिया ने 29 चौके और 8 छक्के लगाए गए थे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Loud & Clear Message To Pak, End Of Terror Groups Like Jem And Let
Topics mentioned in this article