PBKS vs LSG: 'यह एक ऐसा फैसला था...' कप्तान श्रेयस अय्यर की ऐसी रणनीति देख कोच रिकी पोंटिंग भी चौंके, कह दी बड़ी बात

Ricky Ponting react on Shreyas Iyer: पोटिंग ने पंजाब किंग्स के कप्तान अय्यर की रणनीति की तारीफ की है. हेड कोच रिकी पोंटिंग ने जो बात अय्यर को लेकर कही गई है उसने फैन्स के बीच खलबली मचा दी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Ricky Ponting big Statement on Shreyas Iyer

Ricky Ponting on Shreyas Iyer: पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के कोच रिकी पोंटिंग (Punjab Kings Head Coach Ricky Ponting ) ने कप्तान के तौर पर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की तारीफ की है. बता दें कि लखनऊ के खिलाफ मैच में पंजाब किंग्स(PBKS vs LSG, IPL 2025) ने शानदार जीत दर्ज की और प्वाइंट्स टेबल में अब 15 अंक के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. पंजाब अब प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के बेहद करीब है. पंजाब के बेहतरीन परफॉर्मेंस का श्रेय पोंटिंग ने अय्यर को दिया है. बता दें कि आईपीएल 2025 के 54वें मैच में पंजाब ने लखनऊ को 37 रन से हरा दिया. पंजाब की जीत के बाद कोच रिकी पोंटिंग काफी खुश हैं और कप्तान अय्यर को सफल रणनीतिकार करार दे दिया है. मैच के बाद पोंटिंग ने अय्यर की रणनीति की तारीफ की और कहा, जोश इंग्लिस को नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए भेजने का फैसला कप्तान अय्यर ने लिया था जो सफल साबित हुआ. श्रेयस अय्यर ने रणनीति बनाकर जोश इंग्लिस को नंबर 3 पर बैटिंग कराई थी. इंग्लिस ने भी कमाल की बल्लेबाजी की और 14 गेंदों में 30 रन बनाकर पॉवरप्ले में तूफान ला दिया और पंजाब के लिए आगे का रास्ता आसान कर दिया था. "

पोटिंग ने अय्यर की रणनीति को लेकर कहा, यह फैसला अय्यर का था कि इंग्लिस को नंबर 3 पर भेजा जाए. उसने सोचा था कि  उस तरह की पिच और उस गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ यदि विकेट जल्दी गिरता है तो इंग्लिस को बल्लेबाजी के लिए भेजा जाए. हमें पता था कि मयंक नई गेंद से गेंदबाजी करेंगे. मयंक आमतौर पर छोटी गेंद करते हैं और इंग्लिस छोटी गेंद पर प्रहार करने में माहिर हैं. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी के दौरान जो पुल शॉट मारे, वह कमाल का था. "

प्रेस कॉन्फ्रेंस में पोंटिंग ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने एलएसजी के खिलाफ मैच में प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्य में से कम से कम एक को शतक बनाने का चैलेंज दिया था. प्रभसिमरन काफी करीब पहुंच गए थे, उन्होंने मैच में 48 गेंदों पर 91 रन बनाए. पोंटिंग ने कहा, "प्रभसिमरन और प्रियांश ने हमें टूर्नामेंट में कुछ बेहतरीन शुरुआत दिलाई है. इस मैच से पहले, दोनों ने टूर्नामेंट में 350-350 रन बनाए थ.  मैंने आज टीम मीटिंग में दोनों ओपनरों को चुनौती दी थी कि उनमें से कोई एक इस मैच में शतक बनाए, लेकिन दुर्भाग्य से, प्रभ उससे थोड़ा चूक गए. प्रभसिमरन और प्रियांश यदि एक साथ लय में होते हैं तो वो सबसे ज्यादा खतरनाक होते हैं."

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Waqf Act News: वक्फ कानून सुनवाई से क्यों अलग हो गए CJI Sanjiv Khanna? | NDTV India