PBKS vs LSG: श्रेयस अय्यर ने रचा इतिहास, रोहित शर्मा का महारिकॉर्ड तोड़कर मचाई खलबली, विश्व क्रिकेट हैरत में

Shreyas Iyer record: पंजाब किंग्स ने इस बार आईपीएल में कमाल का खेल दिखाया है. पंजाब अब प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. इस मैच में प्रभसिमरन सिंह ने कमाल की बल्लेबाजी की और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई लेकिन कप्तान अय्यर ने भी 45 रन की पारी खेलकर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Shreyas Iyer record in IPL 2025 vs Rohit Sharma record

Shreyas Iyer record in IPL: आईपीएल 2025 के 54वें मैच में पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपरजायंट्स (PBKS vs LSG, IPL 2025) को 37 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ ही प्वाइंट्स टेबल (IPL 2025 Points Table) में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीम दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. पंजाब ने अबतक 11 मैच खेले हैं जिसमें 7 में जीत और तीन में हार का सामना करना पड़ा है. पंजाब इस समय 15 प्वाइंट्स और +0.376 के रन रेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं. इस मैच में पंजाब के प्रभसिमरन ने 91 रन की पारी खेली और टीम के जीत में अहम किरदार निभाया. प्रभसिमरन के अलावा अर्शदीप सिंह ने भी गजब की गेंदबाजी कर पंजाब को एक शानदरा जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.

पंजाब की जीत में इन दो खिलाड़ियों का अहम किरदार रहा तो वहीं, कप्तान श्रेयस अय्यर ने 25 गेंद पर 45 रन की पारी खेलकर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer record in IPL) आईपीएल में बतौर कप्तान आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा 400 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज के तौर पर संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर आ गए हैं. यह चौथी बार है जब बतौर कप्तान अय्यर ने एक आईपीएल सीजन में 400 से ज्यादा रन बनाने का कमाल किया है. बता दें कि आईपीएल सीज़न में बतौर कप्तान सबसे ज़्यादा 400+ रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है, कोहली ने 7 बार यह कारनामा किया है. वहीं, डेविड वॉर्नर ने कप्तान के तौर पर ऐसा कमाल 5 बार करने में सफल रहे हैं. वहीं, अय्यर, केएल राहुल, गौतम गंभीर और धोनी ने कप्तान के तौर पर 4 सीजन में 400 से ज्यादा रन बनाने का कमाल किया है. 

अय्यर ने तोड़ा रोहित शर्मा का रिकॉर्ड

दूसरी ओर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने कप्तान के तौर पर चौथी बार आईपीएल सीजन में 400 से ज्यादा रन बनाकर रोहित शर्मा को पछाड़ दिया है. रोहित (Rohit Sharma) ने बतौर कप्तान आईपीएल इतिहास में तीन सीजन में ही 400 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं. सहवाग ने भी 3 बार यह कारनामा बतौर कप्तान आईपीएल में किया है. रोहित आईपीएल में बतौर कप्तान 11 सीजन खेले हैं और केवल तीन बार ही उन्होंने एक सीजन में 400 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं. 

Advertisement

आईपीएल सीज़न में बतौर कप्तान सबसे ज़्यादा 400+ रन बनाने वाले बल्लेबाज (Most Times 400+ Runs Scored by a Captain in an IPL Season)

7 बार – विराट कोहली (12 सीजन में कप्तान)
5 बार – डेविड वार्नर (7 सीजन में कप्तान )
4 बार* – श्रेयस अय्यर (6 सीजन में कप्तान)
4 बार – केएल राहुल (5 सीजन में कप्तान)
4 बार – गौतम गंभीर (10 सीजन में कप्तान)
4 बार – एमएस धोनी (16 सीजन में कप्तान)
3 बार – फाफ डु प्लेसिस (3 सीजन में कप्तान)
3 बार – संजू सैमसन (5 सीजन में कप्तान)
3 बार – वीरेंद्र सहवाग (5 सीजन में कप्तान)
3 बार – रोहित शर्मा (11 सीजन में कप्तान)

Advertisement

कप्तान के तौर पर अय्यर का एक और कमाल 

इसके साथ-साथ बतौर कप्तान अय्यर ने एक और कमाल अपने करियर में कर दिखाया है. अय्यर ने अपनी कप्तानी से साबित किया है कि वो क्यों अब आईपीएल के सबसे सफल कप्तान में से एक हैं. 

Advertisement

आईपीएल इतिहास (IPL) में बतौर कप्तान 200+ स्कोर का सबसे ज़्यादा बार सफलतापूर्वक बचाव करने वाले कप्तान

17 बार – एमएस धोनी (20 मैच)
13 बार – विराट कोहली (16 मैच)
10 बार* – श्रेयस अय्यर (14 मैच)
10 बार – रोहित शर्मा (10 मैच)
8 बार – डेविड वार्नर (8 मैच)
8 बार – ऋषभ पंत (9 मैच)
8 बार – संजू सैमसन (10 मैच)

Advertisement

पंजाब और लखनऊ के बीच खेले गए मैच की बात करें तो (Punjab Kings vs Lucknow Super Giants) पंजाब ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 5 विकेट पर 236 रन बनाए जिसके बाद लखनऊ की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 199 रन ही बना सकी. प्वाइंट्स टेबल में लखनऊ की टीम इस समय सातवें नंबर पर है. बता दें कि अब आईपीएल के प्लेऑफ की रेस से राजस्थान और चेन्नई बाहर हो गई है. 

Featured Video Of The Day
Top International News: Israel Hamas War | Netanyahu | Tel Aviv Attacked By Houthi | Donald Trump