Shreyas Iyer record in IPL: आईपीएल 2025 के पांचवें मैच में पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस पर 11 रन से जीत हासिल की. इस जीत के साथ ही श्रेयस अय्यर ने बतौर कप्तान एक ऐतिहासिक कमाल कर दिया है. अय्यर ने कप्तान के तौर पर विराट कोहली के एक खास रिकॉर्ड को तोड़कर दुनिया को चौंका कर रख दिया है. बता दें कि गुजरात के खिलाफ मैच को जीतने के साथ ही अय्यर कप्तान के तौर पर 70 मैच के बाद सबसे ज्यादा जीत हासिल करने वाले दूसरे कप्तान बन गए हैं. ऐसा कर उन्होेंने विराट कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. विराट ने अपने आईपीएल करियर में पहले 70 मैचों में कप्तानी करते हुए 37 मैचों में जीत हासिल की थी. वहीं, अब अय्यर के नाम 70 मैचों में कप्तानी करने के बाद कुल 41 मैचों में जीत दर्ज हो गई है. वहीं, आईपीएल में 70 मैचों में कप्तानी करने के बाद सबसे ज्यादा जीत हासिल करने वाले कप्तान रोहित शर्मा हैं. वहीं, धोनी ने भी इस मामले में कप्तान के तौर पर 70 मैचों के बाद 41 मैच में जीत हासिल की थी.
आईपीएल कप्तान के तौर पर 70 मैचों के बाद सबसे ज़्यादा जीत (Most Wins after 70 matches as IPL Captain)
43 : रोहित शर्मा
41* : श्रेयस अय्यर
41 : एमएस धोनी
37 : विराट कोहली
37 : गौतम गंभीर
35 : डेविड वॉर्नर
इस सीजन आय्यर के पास आईपीएल में रोहित शर्मा के महारिकॉर्ड को भी तोड़ने का मौका होगा. वैसे ओवरऑल बात करें तो कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा जीत हासिल करने का रिकॉर्ड धोनी के नाम है. धोनी ने आईपीएल में कुल 226 मैचों में कप्तानी की थी और 133 मैचों में जीत हासिल करने में सफल रहे थे.
कप्तान के तौर पर सबसे ज़्यादा आईपीएल जीत (Most IPL Wins as Captain)
133 - एमएस धोनी (226 मैच)
89 - रोहित शर्मा (158 मैच)
71 - गौतम गंभीर (129 मैच)
68 - विराट कोहली (143 मैच)
41* - श्रेयस अय्यर (71 मैच)
40 - डेविड वार्नर (83 मैच)
T20 में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले भारतीय कप्तान (Most Matches Won as a Captain in T20s by Indians)
189 - एमएस धोनी (322 मैच)
140 - रोहित शर्मा (225 मैच)
98 - गौतम गंभीर (170 मैच)
96 - विराट कोहली (193 मैच)
51 - दिनेश कार्तिक (77 मैच)
50 - संजू सैमसन (93 मैच)
50 - श्रेयस अय्यर (84 मैच)*
मैच की बात करें तो पहले पंजाब किंग्स ने बल्लेबाजी की थी और 5 विकेट पर 243 रन बनाए थे. अय्यर ने कमाल की बल्लेबाजी की थी और 97 रन बनाकर नाबाद रहे थे. अय्यर की पारी कम दम पर ही पंजाब किंग्स की टीम 243 रन बना पाई थी. पंजाब किंग्स यह मैच 11 रन से जीतने में सफल रही. श्रेयस अय्यर को उनकी तूफानी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.