Shreyas Iyer record in IPL: आईपीएल 2025 के 13वें मैच में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow Super Giants) को 8 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. अय्यर ने धोनी के एक रिकॉर्ड को कप्तान के तौर पर धराशायी कर दिया है. अय्यर आईपीएल के इतिहास में बतौर कप्तान सबसे ज़्यादा लगातार मैच जीतने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. ऐसा कर उन्होंने धोनी के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. धोनी ने बतौर कप्तान 2013 आईपीएल सीजन में लगातार 7 मैच जीते थे. वहीं. अय्यर 2024 औऱ 2025 के आईपीएल सीजन में अबतक लगाकर 8 मैच जीत गए हैं. वहीं, आईपीएल में कप्तान के तौर पर सबसे ज़्यादा लगातार मैच जीतने का रिकॉर्ड गौतम गंभीर के नाम है. गंभीर ने 2014-15 आईपीएल सीजन में लगातार 10 मैच जीते थे.
आईपीएल में कप्तान के तौर पर सबसे ज़्यादा लगातार मैच जीतने वाले (Most Consecutive Win Matches in IPL as a Captain)
10 - गौतम गंभीर (2014-15)
8 - शेन वॉर्न (2008)
8 - श्रेयस अय्यर (2024-25)*
7 - एमएस धोनी (2013)
मैच की बात करें तो पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को आठ विकेट से हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की. इस शानदार जीत में कप्तान श्रेयस अय्यर, नेहल वढेरा और ओपनर बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह की जोरदार पारियों ने अहम भूमिका निभाई. प्रभसिमरन सिंह ने विस्फोटक अंदाज में 34 गेंदों में नौ चौके और तीन छक्कों की मदद से 69 रनों की पारी खेली, जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया. लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब के सामने 172 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे पंजाब ने 16.2 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया.
इस जीत के साथ पंजाब किंग्स की टीम प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. इस सीजन पंजाब ने अपने दोनों मैच अबतक जीत लिए हैं. अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स लगातार बेहतरीन परफॉर्मेंस कर रही है.