IND vs AUS: भारतीय टीम को झटका, श्रेयस अय्यर हुए चोटिल, बैटिंग करने नहीं आ पाए

Shreyas Iyer IND vs AUS: चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन भारतीय टीम के लिए बुरी खबर है. भारत के दिग्गज बल्लेबाज में से एक श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने पीठ दर्द की शिकायत की है जिसके बाद उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Shreyas Iyer IND vs AUS: अय्यर को पीठ दर्द की शिकायत

Shreyas Iyer IND vs AUS: चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन भारतीय टीम के लिए बुरी खबर है. भारत के दिग्गज बल्लेबाज में से एक श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने पीठ दर्द की शिकायत की है जिसके बाद उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया है. यही कारण है कि टेस्ट मैच के चौथे दिन जब जडेजा आउट हुए तो अय्यर बैटिंग करने नहीं आए थे. अय्यर के चोट पर बीसीसीआई की मेडिकल टीम नजर रख रही है. इसके अलावा अभी अय्यर के चोट को लेकर BCCI की ओर से ज्यादा अपडेट नहीं दिया गया है.  बता दें कि यदि श्रेयस अय्यर की चोट गंभीर रही और वो बैटिंग करने नहीं आ पाए तो यकीनन भारत के लिए यह बड़ा झटका होगा. 

बता दें कि हाल ही में अय्यर फिट होकर टीम इंडिया में लौटे थे. चोटिल होने की वजह से अय्यर न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज भी नहीं खेल पाए थे. टेस्ट सीरीज के बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज भी खेलनी है. ऐसे में अय्यर का बार-बार चोटिल होना टीम इंडिया के लिए आने वाले सीरीज में मुश्किल खड़ा कर सकता है. जसप्रीत बुमराह पहले से ही टीम इंडिया से बाहर हैं. भारत को इसी साल विश्व कप भी खेलनी है. ऐसे में अय्यर का एक बार फिर चोटिल होना भारत के लिए बहुत बड़ा झटका है. 

Advertisement

टेस्ट मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 480 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया की ओर से उस्मान ख्वाजा ने 180 रन की पारी खेली थी. वहीं, भारत की पारी के दौरान शुभमन गिल ने शानदार 128 रन की पारी खेली है. शुभमन का टेस्ट में यह दूसरा शतक है. 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* अहमदाबाद टेस्ट ड्रा होने पर क्या होगा, क्या टीम इंडिया पहुंच पाएगी WTC फाइनल में, जानिए समीकरण
* 'T-20 क्रिकेट में मचा बवाल, पाकिस्तानी बैटर ने 9 छक्के, 12 चौके लगाकर बना दिया रिकॉर्ड, 24 घंटे के अदर PSL का बदल दिया इतिहास, देखें Video

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi की स्पीच के बाद क्या बोले दिल्ली के लोग? | PM Modi's Message To Pakistan
Topics mentioned in this article