भारत और वेस्टइंडीज (INDvsWI) के बीच पहले टी20 मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को एकतरफा मुकाबले में 68 रनों से हरा दिया. जिस तरह से भारत ने बल्लेबाजी में शानदार खेल दिखाया था उसी तरह से गेंदबाजी और फील्डिंग में भी टीम इंडिया अलग ही दर्जे की टीम नजर आ रही थी. आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर की फील्डिंग ने कुछ देर के लिए सबको हैरान कर दिया था.
वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी के दौरान जब पांचवें ओवर में आर अश्विन गेंदबाजी करने आए तो निकोलस पूरन सामने थे. अश्विन की गेंद पर उन्होंने एक लॉग ऑन पर उठाकर शॉट खेला, डीप में श्रेयर अय्यर फील्डिंग कर रहे थे. अय्यर ने जिस अंदाज में हवा में डाइव लगाते हुए इस गेंद को पकड़कर हवा में रहते हुए ही फील्ड में फेंका, मैदान पर मौजूद हर शख्स ने उनके लिए ताली बजाई.
कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. इस तरह की फील्डिंग देखकर अक्सर गेंदबाज का साहस बहुत अधिक बढ़ जाता है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित ओवरों में 190 रन बनाए थे.