
BCCI Central Contracts 2024-25: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 2024-25 सीजन के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया है. पिछले साल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर हुए श्रेयस अय्यर और ईशान किशन समेत कुल 34 खिलाड़ियों को इस लिस्ट में जगह मिली है. इससे पहले पिछले सीजन में उन्हें सजा के तौर पर इस करार से बाहर रखा गया था.
अय्यर-किशन की चमकी किस्मत
आईपीएल खेल रहे श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के लिए अच्छी खबर आयी है. पिछले साल सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर हुए बल्लेबाज अय्यर को 'बी' तो वहीं किशन को 'सी' श्रेणी में शामिल किया गया है. A+ श्रेणी में कोई बदलाव नहीं किया गया है. विराट कोहली, रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह A+ कैटेगरी में बने हुए हैं.
इस वजह से बाहर हुए थे अय्यर और किशन
श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के पिछले साल सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर होने की वजह घरेलू क्रिकेट में नहीं खेलना था. दरअसल, बोर्ड चाहता था कि वे सभी खिलाड़ी जो नेशनल टीम में नहीं खेल रहे हैं, उन्हें घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेना चाहिए. बोर्ड के आदेश के बावजूद श्रेयस अय्यर और ईशान किशन उस समय के बचे हुए रणजी ट्रॉफी मैच में नहीं खेले. दोनों ने अपनी अनुपस्थिति का कारण भी दिया लेकिन तब के कोच राहुल द्रविड़ और बीसीसीआई ने सख्त रुख अपनाकर दोनों खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर करने की सजा दे दी थी. बोर्ड ने कहा था कि इस मामले में वह किसी तरह के बहाने को स्वीकार नहीं करेंगे.
घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन कर अय्यर ने की वापसी
श्रेयस ने बोर्ड के सख्त रुख के बाद घरेलू क्रिकेट में वापसी की. उन्होंने रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए पांच मैचों में शानदार 480 रन बनाए. उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में भी दमदार प्रदर्शन किया, जिसमें उन्होंने पांच मैचों में 325 रन बनाए. अय्यर ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की पांच पारियों में 79.41 के स्ट्राइक रेट से 243 रन बनाकर बोर्ड को अपना फैसला पलटने पर मजबूर कर दिया था.
ईशान किशन कर रहे प्रभावित
ईशान ने IPL 2025 के पहले मैच में शतक जड़कर धमाकेदार वापसी की है. ईशान किशन ने मानसिक तनाव के चलते घरेलू क्रिकेट से किनारा किया था जिसके बाद उन्हें भी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया गया था.
बोर्ड के रुख से साफ है कि नेशनल टीम में खेलने वाले खिलाड़ियों को भी घरेलू क्रिकेट को प्राथमिकता देनी होगी और इस मामले में बड़े चेहरों को भी कोई छूट नहीं मिलेगी.