"केवल एक या दो खिलाड़ी..." धोनी के रिटायरमेंट पर राशिद लतीफ के बयान ने वर्ल्ड क्रिकेट को चौंकाया

Rashid Latif on MS Dhoni Retirement: आईपीएल में खराब दौर से गुजर रहे महेंद्र सिंह धोनी को पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज राशिद लतीफ ने सलाह दी है कि उन्हें बहुत पहले ही खेलना छोड़ देना चाहिए था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
MS Dhoni: धोनी के रिटायरमेंट पर राशिद लतीफ ने दिया चौंकाने वाला बयान

Rashid Latif on MS Dhoni Retirement: आईपीएल में खराब दौर से गुजर रहे महेंद्र सिंह धोनी को पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज राशिद लतीफ ने सलाह दी है कि उन्हें बहुत पहले ही खेलना छोड़ देना चाहिए था. 43 साल के धोनी ने आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के चार मैचों में नाबाद 30, 16, नाबाद 30 और नाबाद शून्य के मामूली स्कोर बनाये हैं. चेन्नई की टीम चार में से तीन मैच हारकर तालिका में सबसे नीचे नौंवें स्थान पर है.

राशिद ने आईएएनएस से बातचीत में कहा,"धोनी को बहुत पहले ही खेल छोड़ देना चाहिए था. एक विकेटकीपर की उम्र आमतौर पर 35 साल होती है, मैं इसका एक उदाहरण हूं...अगर मैं अच्छा प्रदर्शन करता हूं और जब मैं उच्च स्तर पर ऐसा नहीं करता हूं तो मेरी प्रतिष्ठा कम हो जाएगी. भले ही आपने इसे 15 साल तक किया हो, युवा पीढ़ी प्रभावित नहीं होगी."

उन्होंने कहा,"उनके खेलने से 2019 (वनडे विश्व कप) में भी उनकी टीम को फायदा नहीं हुआ, उन्हें तब समझ जाना चाहिए था. अगर आप एक खिलाड़ी की जगह टीम को चुन रहे हैं तो यह खेल के साथ अन्याय है, यही वजह है कि उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. मैंने 2-3 मैच देखे और भीड़ बहुत शोर मचाती है, लेकिन सीएसके को अभी अंक चाहिए, वे तालिका में सबसे नीचे हैं और अगर इसका कारण केवल एक या दो खिलाड़ी हैं तो आपको समय की जरूरत को समझने की जरूरत है."

Advertisement

आईपीएल में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के नहीं खेलने के बारे में राशिद लतीफ ने कहा,"जाहिर है, हम भी इसे (आईपीएल में खेलना) मिस करते हैं, अगर हम भी खेलते तो इससे दिलचस्पी और व्यवसाय बढ़ता. अगर हमारे खिलाड़ी खेल रहे होते तो कोई न कोई प्रसारणकर्ता इसे यहां जरूर दिखाता."

Advertisement

यह भी पढ़ें: IPL 2025: हरभजन सिंह, इरफान पठान को नहीं पचा तिलक वर्मा को रिटायर्ड करने का फैसला, रिएक्शन ने मचाई खलबली

Advertisement

यह भी पढ़ें: IPL 2025: बुमराह या शमी नहीं बल्कि संदीप शर्मा ने बताया इस गेंदबाज का सामना करना सबसे मुश्किल

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pakistan सेना प्रमुख के 'कश्मीर गले की नस' वाले बयान पर भारत का करारा जवाब | | Balochistan News
Topics mentioned in this article