शोएब मलिक ने चुने तीन सबसे विस्फोटक बल्लेबाज, जिन्होंने अपने माइंड सेट से विश्व क्रिकेट में मचा दी खलबली

Shoaib Malik on most explosive batsmen IN World Cricket: शोएब मलिक ने विश्व क्रिकेट के ऐसे तीन बल्लेबाजों के नाम बताएं है जिन्होंने अपने माइंड से विरोधी टीमों में खौंफ पैदा कर दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Shoaib Malik

Shoaib Malik Picks three most explosive batsmen in World Cricket: पाकिस्तान के दिग्गज शोएब मलिक ने विश्व क्रिकेट के ऐसे तीन बल्लेबाजों का चयन किया है जिन्होंने अपने माइंड सेट से विरोधी टीमों में खौंफ पैदा करने में सफल रहे हैं. पाकिस्तानी ऑलराउंडर ने यू-ट्यूब चैनल tapmad  पर बात करते हुए अपनी राय दी है. मलिक ने भारत के वीरेंद्र सहवाग, ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड और डेविड वॉर्नर को ऐसे बल्लेबाज के तौर पर चुना है जो टेक्निकल साउंड न होने के बाद भी विश्व क्रिकेट में काफी नाम कमाया है.  

पाकिस्तानी दिग्गज खिलाड़ी ने कहा, "देखिए तीनों फॉर्मेट में खेलने के लिए खिलाड़ियों की माइंड सेट मजबूत होनी चाहिए. आप अपने दिमाग से मजबूत हैं तो आप कोई भी फॉर्मेट खेल सकते हैं. आपने विरोधी टीम के गेंदबाजों को अपने स्टाइल में ढालना है. मैं आपको उदाहरण देता हूं, ट्रेविस हेड..वह तीनों फॉर्मेट में खेलता है. क्या वह तकनीक के तौर पर बेहतर है, फिर उसके बाद डेविड वॉर्नर, जो कि बैक फुट पर रहकर ड्राइव मार देते हैं. फिर उसके बाद वीरेंद्र सहवाग..स्मिथ.."

मलिक ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, "ये वो खिलाड़ी हैं जिनके इंटरनेशनल क्रिकेट में काफी सारे रन हैं. और ये सभी बल्लेबाजों ने इंटरनेशनल क्रिकेट में काफी रन बनाए हैं. ये खिलाड़ी भले ही तकनीक के तौर पर ज्यादा साउंड नहीं हैं लेकिन अपने माइंट सेट से उन्होंने विरोधी खेमे में तहलका मचा रखा है." मलिक ने आगे ये भी कहा कि, "मैं समझता हूं कि ये तीनों ने जो खौफ विरोधी टीम में पहुंचाया है उसका सीधा कारण उनके खेल का माइंड सेट है". 

दूसरी ओर भारत से करारी शिकस्त के बाद मलिक ने गाना गाकर अपनी निराशा जाहिर की थी. मलिक का यह वह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. शोएब मलिक ने दिल के अरमा आंसुओं में बह गए.. गाना गाकर पाकिस्तानी की हार पर तंज सका था. बता दें कि भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया था. पाकिस्तान को हराने के साथ ही भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के समीफाइनल में पहुंच गई है. 4 मार्च को पहला सेमीफाइनल खेला जाएगा, जो दुबई में होगा. 

Featured Video Of The Day
Pune Rape Case: Maharashtra State Transport की एक Bus में लड़की के साथ बलात्कार | Breaking News